VISA को लेकर अमेरिकी सरकार सख्त, बदले कई नियम, अब इनको नहीं मिलेगा प्रवेश, भारतीयों पर क्या होगा असर?
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
H1B Visa Rule Change Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक बार फिर वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस आदेश के बाद अब अमेरिका में प्रवेश करने से पहले सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी. अमेरिकी सरकार ने यह भी तय किया है कि किन लोगों को नए आदेश के तहत अनुमति वर्जित रहेगी. यह निर्देश स्टेट डिपार्टमेंट की एक मेमो के जरिए जारी किया गया है. अमेरिकी सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. यहां जानते हैं भारत के लोगों पर क्या असर पड़ेगा?
अमेरिकी सरकार के नए आदेश के तहत कंटेंट मॉडरेशन, ऑनलाइन सेफ्टी, फैक्ट-चेकिंग, ट्रस्ट एंड सेफ्टी या कंप्लायंस जैसे काम करने वाले लोगों को अब अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिसका असर सबसे ज्यादा भारतीयों पर पड़ सकता है. वीजा के लिए अप्लाई करने के बाद अधिकारी अब आवेदकों के पेशेवर बैकग्राउंड, नौकरी की जिम्मेदारियों, लिंक्डइन प्रोफाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच करेंगे. इस दौरान अगर किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो तुरंत ही वीजा अस्वीकार्य कर दिया जाएगा.
नए नियम का सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर
नया नियम का सबसे अधिक असर H-1B वीजा पर पड़ेगा. इसके अलावा यह नियम सभी वीजा कैटेगरी पर लागू होगा, जिसमें पत्रकार, पर्यटक और रोजगार मांगने वाले भी शामिल हैं. H-1B वीजा सबसे ज्यादा भारतीयों के पास होता है. क्योंकि यह टेक कंपनी में काम करने वाले इंजीनियरों, एनालिस्ट्स और डिजिटल रोल्स में काम करने वालों को मिलता है. इसलिए इसके नियम में बदलाव होने का असर सबसे ज्यादा भारतीयों पर ही देखने को मिलेगा.
अमेरिकी सरकार ने क्या कहा?
अमेरिकी सरकार ने नए नियम को अमेरिकी नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा बताया है. उनका कहना है कि सरकार किसी भी ऐसे विदेशी कर्मचारियों का अमेरिका में स्वागत नहीं करेगी, जो यहां आकर सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अमेरिकी नागरिकों की आवाज को दबाने का काम करें.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा, सपा ने बताया चुनावी स्टंट