अमेरिकी किसानों की किस शिकायत पर भड़के ट्रंप? भारत पर नए टैरिफ की दे डाली धमकी!

India Rice Dumping US: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत को चावल डंप नहीं करना चाहिए, वे ऐसा नहीं कर सकते. ट्रंप ने यह बात अमेरिकी किसानों से बातचीत के दौरान कही.
American farmers urge Trump to impose tariffs on India over alleged rice dumping

डोनाल्ड ट्रंप(File Photo)

India-US Trade Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सोमवार को टैरिफ को लेकर बात की है. ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत से आने वाले चावल और कनाडा से फर्टिलाइजर समेत कई एग्रीकल्चर इंपोर्ट पर नए टैरिफ लगाए जा सकते हैं. ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में एग्रीकल्चर सेक्रेटरी ब्रुक रोलिंस, फॉर्म स्टेट के लॉ मेकर्स और किसानों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन के दौरान कही.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में चावल डंप करने की बात पर अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा, “भारत को ऐसा करने की अनुमति क्यों है? उन्हें टैरिफ देना पड़ता है. क्या उन्हें चावल पर कोई छूट है?” ट्रंप के इस सवाल पर वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा, “नहीं, हम अभी भी उनके व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं.” इस दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत को चावल डंप नहीं करना चाहिए, वे ऐसा नहीं कर सकते. ट्रंप ने यह बात अमेरिकी किसानों से बातचीत के दौरान कही. इस दौरान ट्रंप ने अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की. किसानों ने भी ट्रंप का आभार व्यक्त किया.

किसानों ने क्या कहा?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किसानों ने कहा, सस्ते आयात की वजह से उनके प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में प्रतिष्पर्धा करना काफी मुश्किल भरा काम है. इसकी वजह से कीमतों में भारी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. किसानों ने कहा कि भारत, थाईलैंड जैसे देशों पर अपनी फसलों की कम कीमत बसूली जा रही है. इस पर ट्रंप ने कहा कि भारत चावल की कथित डंपिंग पर ध्यान रखेंगे.

ट्रंप ने दी टैरिफ की धमकी

भारतीय चावल के अलावा ट्रंप ने कनाडा से आने वाले फर्टिलाइजर पर भी टैरिफ लगाने की बात की. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम उस पर कड़ी से कड़ी टैरिफ लगाएंगे.

ज़रूर पढ़ें