अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी का जलवा, बने न्यूयॉर्क के नए मेयर, ट्रंप को लगा बड़ा झटका!

Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों और आलोचनाओं के बीच डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीता.
Zohran Mamdani win New York mayor election

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीत गए.

New York Mayor Election: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों और आलोचनाओं के बीच डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयार्क के मेयर बन गए हैं. उन्होंने इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा को हराया है. न्यूयॉर्क में मेयर के चुनाव में 1969 के बाद पहली बार रिकॉर्ड वोट (20 लाख से ज्यादा) पड़े.

जोहरान ममदानी की जीत से ट्रंप को भी झटका लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं चाहते थे कि ममदानी को जीत मिले, इसके बावजूद भी जोहरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. ममदानी पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के मेयर बनने वाले सबसे युवा, पहले भारतवंशी मुस्लिम मेयर हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था सीधा विरोध

यह चुनाव राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बड़ी राजनैतिक परीक्षा थी, जिसमें जोहरान ममदानी ने निर्दलीय प्रत्याशी एंड्रयू कुओमो को हराकर जीत दर्ज कर ली. यानी अब अमेरिका सबसे बड़ा शहर न्यूयार्क का नेतृव्य जोहरान ममदानी करेंगे. जोहरान की इस जीत ने सबको चौंका कर रख दिया. क्योंकि इस चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधा विरोध किया था.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के बीच जेडीयू नेता के भाई-भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, पूर्णिया में मचा हड़कंप

आर्थिक असमानता के बदलाव का किया था समर्थन

जोहरान ममदानी ने अमेरिका में आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए हो रहे बदलावों का समर्थन किया है. ममदानी के इस एजेंडे ने न्यूयॉर्क के कई हजार समर्थकों को अपने पक्ष में कर लिया. चुनाव में वर्मोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स और न्यूयार्क की रीप्रजेंटेटिव एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज जैसे दिग्गजों का भी भरपूर सहयोग और समर्थन ममदानी को मिला थी, जिसकी वजह से उनकी जीत की राह थोड़ी आसान हो गई थी. बता दें, न्यूयॉर्क शहर में कई दशकों बाद इतने ज्यादा लोगों ने मतदान किया है.

जीत के बाद ममदानी के कहा “न्यूयॉर्क के कामकाजी लोगों को धनी और उच्च संपर्क वाले लोगों द्वारा यह बताया गया है कि सत्ता उनके हाथों में नहीं है. आज रात, सभी बाधाओं के बावजूद, हमने इसे समझ लिया है. भविष्य हमारे हाथों में है.”

ज़रूर पढ़ें