‘India को पैसा क्यों दे रहे?’, नवाज शरीफ के पोते की दुल्हन ने पहना भारतीय डिजाइनर का लहंगा तो भड़के पाकिस्तानी
नवाज शरीफ के पोते की दुल्हन ने भारतीय डिजाइनर का लहंगा पहना तो भड़के पाकिस्तानी
Junaid Safdar Wedding: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते की शादी सुर्खियां बटोर रही है. क्योंकि शादी में दुल्हन भारतीय मशहूर डिजाइनरों के परिधान को पहना है. शादी के दौरान पहनावे की वीडियो और फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सवाल खड़े करने लगे. एक ओर जहां कुछ लोगों ने इसे पसंद और फैशन बताया तो वहीं कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा. जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. जरा सोचिए क्या पहनावा भी सिर्फ जाति-मजहब तक सीमित है? या सिर्फ देश तक. पाकिस्तान में जिस प्रकार से पहनावे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वह उसकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है.
अक्सर जब शादियों की चर्चा की जाती है तो उसके शाही अंदाज और जश्न पर बात होती है लेकिन यहां मामला बिल्कुल अलग है. यहां शादी के खर्चों को लेकर नहीं बल्कि पहनावे को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी में उनकी दुल्हन शंजे अली रोहैल ने अपनी मेहंदी और शादी के मौके पर भारत के मशहूर डिजाइनरों के कपड़े पहन लिए. इसको लेकर पाकिस्तान में सवाल खड़े होने लगे. दोनों की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर से हुई. शादी काफी शाही अंदाज में हुई लेकिन चर्चा उसके जश्न की न होकर पहनावे की होने लगी.
भारतीय डिजाइनर का पहना कपड़ा
- दुल्हन ने जो कपड़ा शादी के समय पहना था. जब उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. शादी पर उन्होंने तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई लाल साड़ी पहनी थीं. इसके अलावा हीरे का चोकर और पन्ने वाला हार पहना था.
- वहीं मेहंदी की रस्म के दौरान दुल्हन ने मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. जिसको देखते ही पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
ये भी पढ़ेंः अब नहीं बना पाएंगे रील, केदारनाथ में कैमरा-मोबाइल ले जाने पर रोक, चार धाम यात्रा को लेकर सरकार का आदेश
भारत को पैसा क्यों दिया जा रहा…
जरा सोचिए, पाकिस्तान में भारतीय डिजाइनरों के कपड़े पहनने पर भी बहस शुरू हो जाती है. यह घटना पाकिस्तानियों की सोच को भी दर्शाती है. सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोगों ने नाराजगी जताई है. कुछ लोगों ने तो कहा कि बड़े परिवार की शादी में पाकिस्तानी डिजाइनरों को मौका मिलना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया, भारत के डिजाइनर को पैसा दिया गया. भारत को पैसा क्यों दिया जा रहा है? लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां करते हुए अपनी नाराजगी जताई है.