कायरता की चरमसीमा! पैंट छोड़कर भागे पाक सैनिक, अफगान सैनिकों ने बंदूकों से लटकाकर मनाया जश्न

Pak Afghanistan Tension: तालिबानी लड़ाकों को इन चौकियों से पैंट्स और हथियार मिले. तालिबानी सैनिकों ने जीत के जश्न के तौर पर बंदूकों में पैंट्स लटकाकर जश्न मनाया. तालिबानियों ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे जवाबी हमले के बाद सीमा चौकियों से बरामद की पैंट्स और हथियार के साथ जश्न मना रहे हैं
Pakistan Afghanistan Tension: Taliban celebrate by hanging pants of Pakistani soldiers on guns

तालिबानी सेना ने मनाया जश्न

Pak Afghanistan Tension: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टेंशन जारी है. दोनों देशों के बीच वार-पलटवार कई दिनों से हो रहा है, फिलहाल 48 घंटों सीजफायर लागू हो गया है. पाक सेना ने बुधवार को अफगानिस्तान के काबुल और कंधार में हमले किए. इस हमले में 15 अफगान नागरिक मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पाक की ओर से ये हमला तालिबानी हमले के बाद किया गया. इसमें अफगानियों ने स्पिन बोल्डक सीमा पर बनीं चौकियों पर कब्जा कर लिया. इस दौरान तालिबानियों के हाथ पाक सैनिकों के पैंट्स मिले, जिन्हें वे छोड़कर भाग गए थे.

बंदूकों से लटकाकर मनाया जश्न

पाक सैनिकों पर हमले के बाद अफगानियों ने जमकर जश्न मनाया. अफगानी पत्रकार दाउद जुनबिश के अनुसार तालिबान के जवाबी हमले में कुछ पाकिस्तानी सैनिक डूरंड रेखा के पास बनीं चौकियों को छोड़कर भाग गए. तालिबानी लड़ाकों को इन चौकियों से पैंट्स और हथियार मिले. तालिबानी सैनिकों ने जीत के जश्न के तौर पर बंदूकों में पैंट्स लटकाकर जश्न मनाया. तालिबानियों ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे जवाबी हमले के बाद सीमा चौकियों से बरामद की पैंट्स और हथियार के साथ जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘भारत एक महान देश और मेरे बहुत अच्छे दोस्त…’, शहबाज शरीफ के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

क्या है पूरा घटनाक्रम?

दरअसल, पाक ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को निशाना बनाते हुए हमला किया था. उसी समय अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी दिल्ली दौरे पर थे. इस एयरस्ट्राइक के जवाब में अफगान सैनिकों ने पाक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कई चौकियों को तबाह कर दिया और तालिबान की ओर से दावा किया गया कि पाक आर्मी के 53 सैनिक मारे गए.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक-दूसरे पर आतंकियों को पनाह देना का आरोप लगाते रहे हैं. साल 2021 में अमेरिका के पाकिस्तान छोड़ने के बाद अफगानिस्तान पर तालिबान का कंट्रोल है.

ज़रूर पढ़ें