Pakistan Air Strike On Afghanistan: अफगानिस्तान पर पाक ने फिर किया हमला, बमबारी में 10 की मौत
अफगानिस्तान पर पाक ने किया हमला.
Pakistan Air Strike Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक बार फिर हमला कर दिया है. जिसमें 9 बच्चों समेत करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार, 25 नवंबर को बताया कि खोस्त प्रांत में एक घर पर पाक सेना ने बमबारी कर दी. पाक ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हमले किए हैं, जिसमें 4 नागरिकों के घायल होने की खबर है. सीमा पर दोनों देशों के बीच दुश्मनी और जंग को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ गईं.
जबीउल्लाह ने बताया कि पाकिस्तान ने उस समय हवाई हमला किया जब रात के समय लोग अपने घरों में सो रहे थे. इससे साफ पता चलता है कि स्थानीय लोगों के घर को निशाना बनाया गया. वहीं तालिबान प्रवक्ता मुजाहिद ने बताया कि यह हमला खोस्त के गुरबुज जिले के मुगलगई इलाके में आधी रात करीब 12:00 बजे हुआ. जिसमें पाकिस्तानी हमलावरों ने एक स्थानीय नागरिक, काजी मीर के बेटे, वलियात खान के घर पर बमबारी की. इस हमले में पूरा घर नष्ट हो गया और 10 लोगों की मौत हो गई.
पाक हमले ने दी हवा
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काफी समय से विवाद चल रहा था लेकिन अक्टूबर में हुई झड़प के बाद हिंसा में थोड़ी कमी देखी गई लेकिन पाक द्वारा फिर किए गए हमले ने फिर हवा दे दी. जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई.
ये भी पढ़ेंः ‘प्राण जाए पर वचन न जाए…’ राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के बाद बोले पीएम मोदी
काफी समय से दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव
बता दें, इन दोनों देशों के बीच तनाव काफी समय से चल रहा है. पिछले महीने ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में हवाई हमले किए थे, जिसमें 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत हो गई थी. वहीं, अफगानिस्तान का कहना है कि इसमें आम नागरिकों की भी जान गई थी. इसके अलावा पाकिस्तान ने काबुल में भी बमबारी की थी, जिसका जवाब अफगानिस्तान ने भी दिया था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में सीजफायर को लेकर वार्ता भी हुई है लेकिन पाकिस्तान बीच-बीच में हमले करता रहता है.