पाक छोड़कर भाग रहे डॉक्टर-इंजीनियर्स, आसिम मुनीर का उड़ रहा मजाक, हजारों ‘ब्रेन’ के जाने से खोखला हो रहा पाकिस्तान!

Pakistan News: पाकिस्तान से पिछले दो सालों के अंदर करीब 5,000 डॉक्टर, 11 हजार इंजीनियर और 13,000 अकाउंटेंट दूसरे देशों में पलायन कर गए हैं.
Asim Munir Brain Gain Claim Backfires

आसिम मुनीर (फाइल फोटो)

Pakistan Brain Drain: पाकिस्तान की एक सरकारी रिपोर्ट ने ‘प्रतिभा पलायन’ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान की काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है. पाकिस्तान के रक्षामंत्री आसिम मुनीर ने इसे ‘ब्रेन गेन’ बताया था, लेकिन अब मुनीर की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, मजाक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही देश के प्रबुद्ध वर्ग ने पढ़े-लिखे लोगों को लेकर चिंता जताई है.

बता दें, सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सालों के अंदर पाकिस्तान से करीब 5,000 डॉक्टर, 11 हजार इंजीनियर और 13,000 अकाउंटेंट दूसरे देशों में पलायन कर गए हैं. जिसकी वजह से देश प्रतिभा पलायन के दौर से गुजर रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण बिगड़ती अर्थव्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता सामने आई है. जब से यह रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, तब से सेना प्रमुख आसिम मुनीर की काफी आलोचना हो रही है.

खतरे में 24 लाख नौकरियां

सोशल मीडिया पर सरकारी आंकड़े को लेकर पूर्व सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा फ्रीलांसिंग हब है, लेकिन देश को इंटरनेट शटडाउन के कारण 1.62 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलना पड़ रहा है. जिसकी वजह से करीब 24 लाख फ्रीलांसिंग नौकरियां खतरे पर हैं.” उन्होंने मुनीर द्वारा की गई बयानबाजी को लेकर सलाह दी कि राजनीति ठीक करो तो अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी.

2 सालों में 14 लाख से ज्यादा हुआ पलायन

पाकिस्तान की इस रिपोर्ट ने चिंता पैदा कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2025 तक करीब 6.87 लाख लोगों ने विदेश में नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, पिछले साल 2024 में 7.27 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानी पिछले 2 सालों के बढ़ते आंकड़े पाकिस्तान के लिए चिंताजनक हैं. यह न सिर्फ मजदूरों या खाड़ी देशों में कमाने जा रहे लोगों तक सीमित है, बल्कि इसमें काफी पढ़े-लिखे प्रतिभा के धनी लोग शामिल हैं, जो लगातार देश छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कितनी खतरनाक है हाइपरसोनिक मिसाइल? जिसे बेलारूस में तैनात करने जा रहा रूस, निशाने पर यूरोप!

सोशल मीडिया पर मुनीर बने मजाक

आंकड़ों ने सोशल मीडिया पर बहस का नया मुद्दा खड़ा कर दिया है. टारगेट पर हैं आसिम मुनीर, क्योंकि उन्होंने अभी कुछ महीनों पहले ही अमेरिका में पाकिस्तान प्रवासियों को संबोधित करते हुए देश के पढ़े-लिखे युवाओं और स्किल प्रोफेशनल्स के पलायन को लेकर ‘ब्रेन ड्रेन’ की धारणा को खारिज करते हुए ‘ब्रेन गेन’ बताया. अब इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि किसी प्रकार की सख्ती दिखाकर सरकार पलायन को कम नहीं कर सकती है, प्रतिभा पलायन को रोकने के लिए सरकार को अच्छे अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है.

ज़रूर पढ़ें