पाक PM की घनघोर बेइज्जती! पुतिन ने कराया 40 मिनट इंतजार, मीटिंग में जबरन घुसे शहबाज शरीफ
पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूसी राषट्रपति व्लादिमीर पुतिन
International Forum on Peace and Trust: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की कई बार इंटरनेशनल बेइज्जती हो चुकी है. अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी तुर्कमेनिस्तान में बेइज्जती का सामना करना पड़ा. तुर्कमेनिस्तान में इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में मीटिंग होनी थी, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए थे. पुतिन से मिलने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज को करीब 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. यह देखकर शहबाज काफी बेचैन नजर आए. इससे पहले भी अगस्त में पुतिन ने शहबाज तो नजर अंदाज कर दिया था. हालांकि, बाद में दोनों की मुलाकात भी हुई.
इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगान और पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शामिल हुए थे. इस बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसके अनुसार शहबाज काफी बेचैन दिखे. इसका कारण पुतिन से टाइम का न मिलना. शहबाज, पुतिन से मिलना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. शहबाज के साथ कई बड़े मंत्री भी मौजूद रहे.
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती का लाइव प्रदर्शन!!
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) December 12, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में आयोजित International Peace and Trust Forum में भाग लेने पहुँचे थे। RT चैनल के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात के लिए शहबाज़… pic.twitter.com/i1NlcY3axk
कई बार किए गए नजर अंदाज
दरअसल, जहां पर मीटिंग होनी थी वहां पुतिन नहीं दिखे तो शहबाज वहां तक पहुंच गए जहां पर तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन की पुतिन के साथ मीटिंग चल रही थी. वहां करीब 10 मिनट बैठे और वहां से भी रवाना हो गए. हालांकि बाद में दोनों की अच्छे से मुलाकात हुई. लेकिन यह उनके बेइज्जती का कोई पहला दौर नहीं है. इससे पहले भी उन्हें कई बार इग्नोर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः भारत पर लगाया गया 50% अमेरिकी टैरिफ खत्म होगा? US संसद में उठी आवाज
चीन में भी हुई थी फजीहत
इसी साल चीन के तियानजिन में भी एससीओ समित के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी आपस में बात करते हुए शहबाज के सामने से निकल गए लेकिन शहबाज की तरफ देखा तक नहीं, इस दौरान भी शहबाज की फजीहत हुई थी. हालांकि बाद में शहबाज ने पुतिन से कहा कि भले ही आपके संबंध भारत से मजबूत हैं, लेकिन हम भी आपसे रिश्ते बनाना चाहते हैं. शहबाज के साथ यह घटना उस समय पर हुई, जब हाल ही में रूसी राष्ट्रपति 2 दिवसीय भारत दौरे पर आए थे.