PAK की इंटरनेशनल बेइज्जती, सऊदी अरब ने 24 हजार पाकिस्तानी भिखारियों को खदेड़ा, उमरा का वीजा लेकर मांगते थे भीख
सऊदी अरब ने 24 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी भिखारियों को खदेड़ा.
PAK International News: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती करा ली है. सऊदी अरब ने अपने देश से करीब 24 हजार पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया है. सऊदी सरकार के अनुसार ये सभी सऊदी में भीख मांगने का काम करते थे. इसकी जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसदीय समिति को दी है. जिसमें बताया कि उमराह के लिए वीजा लेकर हजारों की तादात में लोग सऊदी की सड़क पर भीख मांगते हैं. यानी पाकिस्तानी उमराह और टूरिस्ट वीजा के नाम पर गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
पाकिस्तानियों के लिए यह बड़ा झटका है. क्योंकि अब सऊदी ऐसे लोगों को कड़ी नजर रखेगी जो उमरा के नाम पर वीजा की मांग करते थे. अब कड़ाई के साथ जांच होगी, तभी प्रवेश मिलेगा. दरअसल, मक्का-मदीना समेत कई पवित्र स्थलों पर भीख मांगने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी, जिसको लेकर सऊदी प्रशासन ने जांच की तो पता चला कि ये भीख मांगने वाले ज्यादातर पाकिस्तानी हैं, जो उमरा के लिए आते हैं और भीख मांगने लगते हैं.
24 हजार से ज्यादा भिखारियों को खदेड़ा
सऊदी सरकार ने ऐसे लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया और कार्रवाई करते हुए 24 हजार से ज्यादा भिखारियों को डिटेन कर लिया. इसके बाद वापस पाकिस्तान भेज दिया. इसमें सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि विदेशों में भीख मांगने और आपराधिक गतिविधियों को लेकर सऊदी अरब अभी भी चिंतित है. पहले की अपेक्षा अब पाक नागरिकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. ऐसे लोग जो सड़कों पर भीख मांगते हैं, उन्हें खदेड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः क्रूज पर शादी, लैंबोर्गिनी और BMW का मालिक…कौन है YouTuber अनुराग द्विवेदी? जिसके घर पर ED ने मारा छापा
पाक ने कहा- अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस
इस मामले को लेकर जहां सऊदी ने चिंता जताई है तो वहीं पाकिस्तान ने भी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की बात कही है. पाकिस्तान ने कहा कि FIA के अधिकारियों ने भिखारियों के गिरोह को खत्म करने के लिए और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए हवाई अड्डों पर 66 हजार से ज्यादा लोगों को उतारा गया. जिससे पाक की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ सऊदी तक ही नहीं बल्कि खाड़ी के ई देशों में यही समस्या है.