पाक में फिर बवाल! इमरान खान के समर्थन में सड़कों पर उतरी बहनें, पुलिस ने केमिकल वाले पानी से की बौछार

Pakistan Imran Khan News: पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों पर केमिकल भरे पानी की बौछार की गई.
Pakistan Imran Khan News

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर केमिकल भरे पानी का छिड़काव

Pakistan: पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनें उनके समर्थकों के साथ जेल के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं. इस दौरान बहनों ने आरोप लगाया कि केमिकल भरे पानी की बौछार की गई. जिसके बाद इमरान समर्थकों की नाराजगी बढ़ गई. ऐसे में अब सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ने और उग्र होने की संभावना है. इस घटना का फुटेज भी सामने आया है.

दरअसल, इमरान खान के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को लेकर काफी समय से चिंता जाहिर की जा रही थी. कई बार जेल के बाहर समर्थक प्रदर्शन कर चुके. लेकिन अभी हाल ही में प्रदर्शन के दौरान पुलिस समर्थकों पर काफी अत्याचार किया. पुलिस ने भीषण ठंड के बीच आधी रात को वाटर कैनन से समर्थकों पर पानी की बौछार की, आरोप है कि पानी में केमिकल मिलाया गया था. पुलिस ने बौछार मारकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. इसको लेकर इमरान खान के समर्थकों ने काफी नाराजगी जताई है और कहा कि ऐसा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

समर्थकों के संग बहनों ने किया था प्रदर्शन

मंगलवार की देर रात अदियाला जेल के बाहर शांति पूर्ण तरीके से इमरान की बहनें- आलिमा खान, उज्मा खान और नोरीन खान नियाजी इमरान खान के समर्थकों के साथ इकट्ठा हुई थीं. बहनों की मांग थी कि उनके जेल में बंद भाई इमरान खान से मुलाकात कराई जाए. लेकिन प्रशासन ने मिलने की इजाजत नहीं दी. देखते ही देखते जब लगातार भीड़ बढ़ती गई तो प्रशासन ने तितर-बितर करने के लिए आधी रात को वाटर कैनन से बौछार कर दी. यह घटना पाक की राजनीति में तनाव को और हवा दे रही है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी को इथोपिया का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रेट ऑनर निशान’ पाने वाले दुनिया के पहले नेता बने

हाईकोर्ट से मिल चुकी है इजाजत

इमरान खान को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 2025 में आदेश दिया था कि मंगलवार और गुरुवार दो दिन परिवार से मिलने की इजाजत दी जाए लेकिन जेल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया. समर्थकों का कहना है कि जेल प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की है. उनके समर्थक हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने की मांग कर रहे हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस घटना को लेकर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ने महिलाओं, बुजुर्गों और आम लोगों पर केमिकल युक्त या जहरीले पानी का छिड़काव किया. सरकार और सेना मिलकर दमन की नई मिसाल पेश कर रही है.

ज़रूर पढ़ें