‘अल्लाह ने की मदद…’, ऑपरेशन सिंदूर की हार नहीं भूल पा रहे आसिम मुनीर, पाकिस्तानियों को बरगलाने में जुटे

Asim Munir On Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को करीब 8 महीने बाद भी पाकिस्तान नहीं भूल पा रहा है. इसकी चोट को पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर अभी भी याद कर रहे हैं.
Pakistan army chief asim Munir

पाकिस्तान आर्मी प्रमुख आसिम मुनीर (फाइल फोटो)

Asim Munir Statement: ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद भी पाकिस्तान अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहा है. भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है. अब पाक आर्मी प्रमुख आसिम मुनीर ने पाकिस्तानियों को बरगलाने के लिए धार्मिक प्रोपगैंडा फैलाना शुरू कर दिया है. मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारत द्वारा किए गए हमले में अल्लाह ने हमारी मदद की. इसके साथ ही मुनीर ने मीटिंग के दौरान बुनियान उल मर्सूम का भी जिक्र किया. बुनियान उल मर्सूम नाम पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी कार्रवाई करने के ऑपरेशन का नाम रखा था. यह एक अरबी शब्द है.

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को करीब 8 महीने बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान नहीं भूल पा रहा है. इसकी चोट को पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर अभी भी याद कर रहे हैं. यानी अभी भी पाक आर्मी इस दर्द को नहीं भुला पा रहे हैं. बता दें, भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद आसिम मुनीर झूठा प्रोपगैंडा फैलाकर लगातार अपना प्रमोशन कराते रहे, पहले फील्ड मार्शल बने और अब चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) बन गए हैं.

क्या बोले आसिम मुनीर?

पाक आर्मी प्रमुख आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते एक मीटिंग के दौरान कहा, पहलगाम हमले के बाद भारत मई के महीने में अपने पूरे संसाधन और तकनीक के साथ हम पर हावी होने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान दुनिया का कोई तर्क काम नहीं कर रहा था. हालात ऐसे थे कि किसी भी आर्मी काउंटिंग के हिसाब से बचना मुश्किल था. इस दौरान हमारी मदद अल्लाह ने की. मैं आज यह बात ऑन-रिकॉर्ड कहता हूं, हमने वहां अल्लाह की मदद आते हुए देखी. हमने उस मदद को महसूस किया.

मुनीर ने बताई पाक की जीत

मुनीर ने आगे कहा कि वह एक दैवीय शक्ति थी, जिसने हमारे सैनिकों के हौसले को टूटने नहीं दिया और दुश्मन के मंसूबे को नाकाम कर दिया. हालांकि मुनीर ने पाकिस्तान की जीत बताई. और कहा कि यह जीत हथियारों से ज्यादा ईमान की ताकत की थी, क्योंकि तकनीकी तौर पर दुश्मन कहीं आगे था. इतना ही नहीं मुनीर ने कुरान की एक आयत का हवाला देते हुए कहा कि अगर अल्लाह तुम्हारी मदद करे, तो कोई तुम्हें हरा नहीं कर सकता. यानी अब कहा जा सकता है कि मुनीर पाक के लोगों को बरगलाने के लिए अल्लाह की मदद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी को दिखाई ‘औकात’, एशिया कप फाइनल के बाद नहीं लिया PCB चीफ के हाथों से मेडल

बता दें, 22 अप्रैल 2025 को भारत पर पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर हमला कर दिया. इस दौरान भारत ने पाक के कई आतंकी ठिकानों और करीब 9 से 10 एयरबेस को ध्वस्त कर दिया. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.

ज़रूर पढ़ें