तेल पर छिड़ेगी जंग? वेनेजुएला में पुतिन ने भेजी सबमरीन और समुद्री पोत, रूस-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव!
रूस ने सबमरीन और समुद्री पोत वेनेजुएला के पास तेल के टैंकर की सुरक्षा के लिए भेजे थे.
Russia America: रूस ने वेनेजुएला के पास अपनी सबमरीन और समुद्री पोत भेजकर तनाव को बढ़ा दिया है. एक बार फिर रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ सकता है. हालांकि रूस ने दावा किया है कि उसने सबमरीन और समुद्री पोत वेनेजुएला के पास रूस के तेल के टैंकर की सुरक्षा के लिए भेजे थे. इसकी जानकारी वाल स्ट्रीट जर्नल के माध्यम से दी गई है. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम से अमेरिका-रूस संबंधों के बीच एक नया तनाव पैदा हो गया है.
अमेरिकी नेवी फोर्स ने किया पीछा
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रूस ने एक खाली, जंग लगे तेल के टैंकर को एस्टॉर्ट करने के लिए पनडुब्बी और समुद्री पोत भेजे हैं. उन्होंने आगे कहा कि टैंकर बेला-1 दो सप्ताह से अधिक समय से वेनेजुएला के पास प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर अमेरिकी नाकेबंदी से बचने का प्रयास कर रहा है. हालांकि टैंकर वेनेजुएला में तेल को लोड करने और डॉक करने में सफल नहीं हो पाया है. दुनियाभर में अवैध तेल की ढुलाई करने वाले टैंकरों के लिए अमेरिकी नेवी फोर्स तैनात है, जो अटलांटिक महासागर में इसका पीछा किया. इस दौरान देखा तो जहाज खाली निकला.
USA को 30 से 50 मिलियन बैरल मिलेगा तेल
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल देगा. ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि वेनेजुएला में अंतरिम सरकार USA को 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल सौंपेंगे. हालांकि इसको लेकर वेनेजुएला की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ेंः ‘मुझे महाभियोग के जरिए हटा देंगे…’, डोनाल्ड ट्रंप को अचानक क्यों सताने लगा डर?
दोनों देश सतर्क
समुद्रों पर अमेरिका इससे पहले कई टैंकरों को जब्त कर चुका है. हालांकि माना जा रहा है कि रूसी जहाज पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. क्योंकि अगर अमेरिका इस पर कोई कार्रवाई करता है तो बड़े टकराव की संभावना है. रूस इसे अपनी संप्रभुता का मामला बता रही है. हालांकि इसको लेकर दोनों देश सतर्क है. फिलहाल दोनों के बीच कोई सीधी झड़प भी नहीं हुई है. अब देखना यह होगा कि आगे क्या होता है.