रूस-यूक्रेन के बीच शांति प्रस्ताव पर ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया अल्टीमेटम, थम जाएगा युद्ध?
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
Russia-Ukraine Peace Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के प्रस्ताव को लेकर कहा कि अमेरिका किसी न किसी तरह से युद्ध को खत्म कराने की दिशा में कार्य करेगा. इसके लिए 28 प्वाइंट का शांति प्रस्ताव पेश किया गया है. लेकिन ट्रंप ने ‘पीस प्लान’ को लेकर शनिवार को साफ कहा कि यह मेरा ‘फाइनल ऑफर’ नहीं है. ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की इसे स्वीकार नहीं करते तो उन्हें लड़ाई जारी रखना होगा. इसके लिए जेलेंस्की को अल्टीमेटम दिया गया है, फिर भी अगर वो नहीं माने तो उन्हें रियायत मिलने की संभावना है.
डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान पर चर्चा की जा रही है. ट्रंप ने कहा कि हम इस लड़ाई को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी तरह से इसे समाप्त करना ही होगा. मैं शांति चाहता हूं. यूक्रेन और रूस के बीच यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था, किसी न किसी तरह, हमें इसे खत्म करना ही होगा. यह तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए.
शांति प्रस्ताव ‘रूसी-सोर्स्ड’ का दावा
डोनाल्ड ट्रंप के 28-प्वाइंट पीस प्लान को लेकर रिपब्लिकन सीनेटर माइक राउंड्स ने दावा किया कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बताया कि यह शांति प्रस्ताव ‘रूसी-सोर्स्ड’ दस्तावेज है. हालांकि इन आरोपों पर विदेश मंत्रालय की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. रविवार को जिनेवा में कई देश इस पर विचार करेंगे. जिसमें अमेरिका के साथ ही जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन के कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान ने सुरक्षाकर्मियों के समर्पण को किया सलाम, 26/11 से लेकर दिल्ली ब्लास्ट तक पर दिया रिएक्शन
क्या बोले थे ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा, हम उम्मीद करते हैं कि किसी न किसी तरह लड़ाई रुक जाएगी. यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए यह योजना अंतिम प्रस्ताव नहीं है. ट्रंप के 28-प्वाइंट पीस प्लान को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उनहोंने कहा कि नॉट माई फाइनल ऑफर. यानी ये उनका अंतिम फैसला नहीं है.