श्रीलंका के साथ पाक ने की शर्मनाक हरकत, बाढ़ पीड़ितों को भेज दिया एक्सपायरी सामान

Pakistan Expired Aid Controversy: श्रीलंका में आई तबाही के बाद भारत ने भी ऑपरेशन सागर बंधु के तहत 53 टन राहत सामग्री भेजी है, जिसमें टेंट, दवाइयां, रेडी-टू-ईट फूड, तिरपाल, मेडिकल टीम और NDRF की स्पेशल यूनिट शामिल है.
Sri Lanka officials inspecting expired relief supplies sent by Pakistan

पाकिस्तान ने श्रीलंका को भेजी एक्सपायरी राहत सामग्री

Pakistan Diplomatic Embarrassment: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हाल ही उसने एक बार फिर अपना रंग दिखा दिया है. श्रीलंका में साइक्लोन दित्वा ने जमकर तबाही मचाई. बाढ़ की वजह से मानवीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका को पाकिस्तान ने राहत सामग्री पहुंचाई, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि वह एक्सपायरी सामान था. यह आरोप श्रीलंका के राजनीतिक दलों और सोशल मीडिया पर लगाया जा रहा है. विपक्षी नेताओं ने पाकित्सान की राहत सामग्री को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पाकिस्तान ने जो सामग्री मानवीय मदद के लिए पहुंचाई. वह बांटने से पहले ही हटानी पड़ रही. पाकिस्तान की यह हरकत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

बाराथ अरुल्सामी नाम के एक एक्स यूजर ने पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह अस्वीकार्य और बेहद अपमानजनक है कि ऐसे समय में जब हमारे लोग वर्षों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं, श्रीलंका को एक्सपायरी डेट वाली राहत सामग्री भेजी गई है. मानवीय सहायता का उद्देश्य जीवन की रक्षा करना है, उन्हें खतरे में डालना नहीं. श्रीलंकाई लोग सच्ची दोस्ती की कद्र करते हैं, लेकिन एक्सपायरी डेट के बाद सामान भेजना दोस्ती नहीं, बल्कि लापरवाही है. हमारे बाढ़ प्रभावित परिवार सम्मान, सुरक्षा और सच्चे समर्थन के हकदार हैं. हम तत्काल स्पष्टीकरण, जवाबदेही और सभी अनुपयोगी वस्तुओं को बदलने का आग्रह करते हैं.”

11 लाख लोग हुए प्रवाहित

बता दें, श्रीलंका में साइक्लोन ‘दित्वा’ की वजह से कई दिनों से हालात बहुत खराब हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक यहां करीब 334 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 370 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस चक्रवात से 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं 2 लाख लोग शेल्टर होम में शिफ्ट किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः क्या है संचार साथी एप? जिसे हर फोन में इंस्टॉल कराना चाहती है सरकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल

भारत ने भी की मदद

श्रीलंका में आई तबाही के बाद भारत ने भी ऑपरेशन सागर बंधु के तहत 53 टन राहत सामग्री भेजी है, जिसमें टेंट, दवाइयां, रेडी-टू-ईट फूड, तिरपाल, मेडिकल टीम और NDRF की स्पेशल यूनिट शामिल है. इसके अलावा राहत सामग्री को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति नहीं दी. जबकि भारत ने मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए 4 घंटे के अंदर ही अनुमति दे दी थी.

ज़रूर पढ़ें