एक और युद्ध? धमाकों से दहली वेनेजुएला की राजधानी कराकस, अमेरिका ने की एयरस्ट्राइक!
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में धमाका
US Attack On Venezuela: वेनेजुएला की राजधानी कराकस में भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के करीब 2 बजे बड़ा धमाका हो गया. इस दौरान करीब 7 जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. CBS न्यूज के मुताबिक हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किया गया है. धमाकों के बाद से पूरे कराकस में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, अभी तक नुकसान और किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार लगातार एक-एक कर 7 धमाके हुए, जिसके बाद से यातायात प्रभावित हो गया. लोग डर के मारे जान बचाते हुए भागते दिखे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे लोग डरकर सड़कों में भाग रहे हैं. अमेरिका और वेनेजुएला दोनों देशों के बीच कुछ दिनों पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
ट्रंप ने वेनेज़ुएला पर हमला किया, वेनेज़ुएला की मिलिट्री जगहों की ‘सुरक्षा’ (घेरने) के लिए U.S. स्पेशल फोर्स को ज़मीन पर उतारने का आदेश दिया — CBS https://t.co/oQm6e4k8eC
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 3, 2026
अमेरिका ने क्यों किया हमला?
बता दें, वेनेजुएला की 4 तेल कंपनियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई पाबंदी लगा दी है. अमेरिका लगातार वेनेजुएला पर दबाव भी बना रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका ने यह कदम दबाव बनाने के लिए ही उठाया होगा. इससे पहले भी अमेरिका ने वेनेजुएला में एक डॉक पर हमला किया था, इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ही की थी.
ये भी पढ़ेंः रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग संग की सगाई, प्रियंका गांधी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, रॉबर्ट वाड्रा ने भी लुटाया प्यार
ट्रंप के आदेश पर किया हमला
सीबीएस न्यूज के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों नेबताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएला के कई ठिकानों पर हमले किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वेनेजुएला में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है. तो वहीं वेनेजुएला राष्ट्रपति ने अमेरिका के सैन्य हमले की पुष्टि को खारिज कर दिया है.