‘मुझे महाभियोग के जरिए हटा देंगे…’, डोनाल्ड ट्रंप को अचानक क्यों सताने लगा डर?

Donald Trump News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव को लेकर चिंता सताने लगी है. ट्रंप ने कहा कि अगर मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी हार जाती है तो उन्हें महाभियोग के जरिए पद से हटाया जा सकता है.
US President Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Statement: अमेरिका में अगले साल मध्यावधि चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चुनाव को लेकर चिंता सताने लगी है. ट्रंप ने कहा कि अगर मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी हार जाती है तो उन्हें महाभियोग के जरिए पद से हटाया जा सकता है. इस बात को लेकर उनकी घबराहट साफ देखी जा सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हाउस रिपब्लिकन कॉकेस रिट्रीट में अपने संबोधन के दौरान कहा कि महाभियोग के जरिए हटाया जा सकता है. ट्रंप ने यह बात रिपब्लिकन नेताओं से साफ कहा कि आपको मध्यावधि चुनाव 2026 जीतना ही होगा. अगर हम मध्यावधि हार गए, तो डेमोक्रेट्स मुझे महाभियोग लाने का कारण ढूंढकर बाहर कर देंगे. इसलिए यह चुनाव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. महाभियोग का सामना न करने पड़े, इसके लिए रिपब्लिकन को जीतना ही होगा.

राष्ट्रपति बनाने वाली पार्टी की होती है मध्यावधि चुनाव में हार

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा कि ज्यादातर बार देखा गया है कि राष्ट्रपति बनने वाली पार्टी अक्सर मध्यावधि चुनावों में अपनी सीटें खो देती है. इस दौरान उन्होंने जनता की नाराजगी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई. उनका कहना है कि हमारी सरकार सफल है और काफी अच्छे काम कर रही है. इसके बावजूद लोग कहते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद मध्यावधि चुनावों में हार होती है.

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा, नहीं तो कटेंगे अंक, ICC की BCB को दो टूक

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी दी थी चेतावनी

इस दौरान ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं से कहा कि आप सभी इस खेल में मेरे से अधिक अनुभव रखते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि जनता के मन में क्या चल रहा है. बता दें, इससे पहले हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी ट्रंप को रिपब्लिकन हाउस को चेतावनी दी थी कि अगर हम हाउस बहुमत हार गए, तो रेडिकल लेफ्ट ट्रंप को महाभियोग का सामना कराएगी.

दो बार महाभियोग का सामना कर चुके डोनाल्ड ट्रंप

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो बार महाभियोग का सामना कर चुके हैं. इसलिए उनको इसका डर ज्यादा सता रहा है. पहली बार महाभियोग 2019 में, जब डेमोक्रेट्स ने हाउस पर नियंत्रण पाया, तो वहीं दूसरी बार 2021 में उनके पहले कार्यकाल के अंत में महाभियोग लाया गया था. अब देखना यह होगा कि मध्यावधि चुनाव के परिणाम क्या होते हैं? इसके बाद ही यह तय होगा कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने रहेंगे या किसी और को मौका मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें