अमेरिका-चीन नहीं, पुतिन को खौफ में डाल रहा है ‘सिर्फ एक गाना’, रूस में बजाने वाले को भेज रहे हैं जेल
रूसी राष्ट्रपति व्यादिमीर पुतिन
Diana Loginova You Are A Soldier Song: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का दुनिया भर में दबदबा किसी से छिपा नहीं है. अमेरिका जैसी महाशक्ति भी उनसे आंख मिलाने से पहले दो बार सोचती है. लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जिस पुतिन का दुनिया लोहा मानती है, वह किसी देश या किसी महाशक्ति से नहीं, बल्कि एक गाने से डरे हुए हैं?
जी हां, रूस में इन दिनों एक ऐसा ही गाना युवाओं के बीच तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस गीत को गाते और इस पर नाचते रूसी युवाओं के ऑनलाइन पोस्ट ने पुतिन प्रशासन की नींद उड़ा दी है. आलम यह है कि जो कोई भी इस गीत को गा रहा है, उसे सीधे पकड़कर जेल में डाला जा रहा है.
पुतिन सरकार परेशान
इस पूरे मामले के केंद्र में हैं 18 वर्षीय डायना लोगिनोवा, जो सेंट पीटर्सबर्ग की एक संगीत छात्रा हैं और ‘नाओको’ नाम से बैंड स्टॉपटाइम की प्रमुख गायिका हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, डायना को हाल ही में यही गाना गाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें ‘नागरिकों की सामूहिक सार्वजनिक सभा’ आयोजित करने और ‘सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन’ करने के आरोप में लेनिन्स्की जिला न्यायालय ने पहले ही 13 दिन की जेल की सज़ा सुना दी थी. अधिकारियों का दावा था कि उनके अचानक हुए स्ट्रीट कॉन्सर्ट ने मेट्रो स्टेशन तक पैदल चलने वालों का रास्ता रोक दिया था.
मोनेटोचका का वो ‘खतरनाक’ गाना
सवाल उठता है कि आखिर वह गाना कौन सा है जिसने पुतिन प्रशासन को इतना डरा दिया है? दरअसल, यह गाना है रूस की निर्वासित कलाकार मोनेटोचका (Moneotochka) का ‘यू आर अ सोल्जर’ (You Are a Soldier).
इस गीत के बोल सीधे तौर पर यूक्रेन में जारी युद्ध और रूसी सैन्य कार्रवाई की आलोचना करते हैं. डायना पर लगे एक अतिरिक्त आरोप से पता चलता है कि यह गाना कितना संवेदनशील है. डायना पर रूसी सशस्त्र बलों को बदनाम करने का आरोप लगाया गया. दावा किया गया है कि गाने के कुछ बोल सरकार को चुभ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: “दुनिया को 150 बार उड़ा सकते हैं हम”, अब किसे धमका रहे Donald Trump? परमाणु परीक्षण को लेकर कही ये बातें
विरोध की आवाज़ दबाने की कोशिश
डायना और उनके बैंड स्टॉपटाइम के लिए सड़कों पर गीत गाना कोई साधारण काम नहीं है. स्टॉपटाइम ऐसे कलाकारों के गीत गाता है जो क्रेमलिन और यूक्रेन में रूस के युद्ध की कड़ी आलोचना करते रहे हैं. इनमें नॉइज एमसी और मोनेटोचका जैसे गायक शामिल हैं, जिन्हें रूस ने ‘विदेशी एजेंट’ घोषित कर रखा है.
डायना लोगीनोवा को 15 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था और उनके साथ उनके प्रेमी गिटारवादक अलेक्जेंडर ओरलोव और ड्रमर व्लादिस्लाव लियोन्टीव को भी गिरफ्तार किया गया था. तीनों को 12 से 13 दिन जेल की सज़ा दी गई. जब मामाल कोर्ट पहुंचा तो जज ने डायना को रूसी सेना को बदनाम करने का दोषी पाया और उन पर 30,000 रूबल का जुर्माना भी लगाया.