“न तो महिलाएं, न ही युवा और न ही आम लोग सुरक्षित”, सिंधिया का ममता पर हमला, बोले- बंगाल में भय का माहौल

गौरतलब है कि 9 सितंबर को आरजी कार हादसे का एक महीना पूरा हो जाएगा. महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को आरजी कर के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था. महिला की बलात्कार के बाद हत्या की गई थी. इस घटना की पूरे प्रदेश और देश में प्रतिक्रिया हुई है.
Jyotiraditya Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया

Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर केस पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की सुनवाई सोमवार 9 सितंबर को होगी. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भय का माहौल देखना बहुत दुखद है. पश्चिम बंगाल में न तो महिलाएं, न ही युवा, व्यापारी और न ही आम जनता सुरक्षित है.”

नारी शक्ति का सम्मान भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी: सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हमारे देश में नारी शक्ति का सम्मान और सुरक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी लिखा है कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां भगवान निवास करते हैं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार अपने नागरिकों की रक्षा करने में विफल रही.” ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज यह बहुत दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल में आतंक, भय और हिंसा का माहौल बना दिया गया है. उन्होंने पीड़िता डॉक्टर के परिवार के लिए तत्काल कार्रवाई और न्याय की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार अपने नागरिकों की रक्षा करने में विफल रही है.

यह भी पढ़ें: योगी के ‘बुल्डोजर मॉडल’ पर सियासी बवाल! क्या अखिलेश यादव ने मुद्दा बनाकर कर दी बड़ी गलती?

राज्य में उठा विरोध का तूफान

गौरतलब है कि 9 सितंबर को आरजी कार हादसे का एक महीना पूरा हो जाएगा. महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को आरजी कर के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था. महिला की बलात्कार के बाद हत्या की गई थी. इस घटना की पूरे प्रदेश और देश में प्रतिक्रिया हुई है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध का तूफान उठ रहा है. बस एक ही मांग है दोषियों को सजा. लालबाजार अभियान से लेकर नवान्न अभियान तक, किसी को याद नहीं कि आखिरी बार राज्य की जनता ने इतना जोरदार विरोध कब देखा था. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. अब 9 सिंतबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. फिलहाल मामले की जांच में सीबीआई की कई टीम जुटी हुई है. पिछले दिनों आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया गया था.

 

ज़रूर पढ़ें