MP News: कोलार गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने NPS और UPS के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया, OPS का किया समर्थन

MP News: देश भर के करोड़ों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को नजरअंदाज कर सरकार द्वारा यूनाइटेड पेंशन स्कीम लघु करने का निर्णय लिया गया. जिसमें कर्मचारियों के जमा लाखों रुपए वापस नहीं मिलने का प्रावधान सहित अनेक बिंदुओं पर देशभर के कर्मचारी नई पेंशन नीति से असहमत है.
Slogans were raised against NPS UPS

एनपीएस यूपीएस के विरोध में नारेबाजी की गई.

MP News: आज पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन काली पार्टी बढ़ने के अंतिम दिन 6 सितंबर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेशन स्कीम (NMOPS) के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु प्रदेश अध्यक्ष  परमानंद डेहरिया के निर्देशानुसार भोपाल में कोलार गेस्ट हाउस के कर्मचारी द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया और एनपीएस यूपीएस के विरोध में नारेबाजी की गई और ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए उन्होंने मांग की.

देश भर के करोड़ कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को नजरअंदाज कर सरकार द्वारा यूनाइटेड पेंशन स्कीम लागू करने का निर्णय लिया गया. जिसमें कर्मचारियों के जमा लाखों रुपए वापस नहीं मिलने का प्रावधान सहित अनेक बिंदुओं पर देशभर का कर्मचारी नई पेंशन नीति से असहमत है.

यह जानकारी देते हुए एन एम ओ पी एस मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने बताया कि शासन की घोषणा के पश्चात नीतिका अध्ययन करने पर अस्मत होकर राष्ट्रीय कार्य समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में देश भर में 2 से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: रीवा में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, नदी के ग्रीन बेल्ट एरिया में अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

यूनाइटेड पेंशन स्कीम में भी एनपीएस की तरह कर्मचारी का 10% और सरकार की और से बड़े पैमाने पर राशि जमा होती है. सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों को उसकी एवं शासन की जमा राशि का भुगतान भी नहीं किया जाएगा और अनेक कर्मचारी विरोधी बिंदुओं पर कर्मचारियों का विरोध है.

प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, संयोजक बाबूलाल मालवीय सचिव रमेश पातिलव रिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ, सुश्री सुषमा खेमसरा के पदाधिकारीयों ने निरंतर 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य करने की अपिल की है.

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एवं संभाग अध्यक्ष अपाक्स हीरानंद नरवरिया प्रांतीय संगठन मंत्री नगर निगम कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुरसुरी प्रसाद पटेल सुरेश जाधव जी प्रांतीय प्रवक्ता अजाक्स, राजकुमार शर्मा संतोष चौहान, हरिचरण हजारिया, रामस्वरूप रामनाथ रविंद्र पाटील रमेश विश्वकर्मा रमेश वर्मा विपिन दुबे आकाश ओमप्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसके बाद आईएसबीटी कर्मचारियों द्वारा पर प्रदर्शन होगा.

ज़रूर पढ़ें