Mahadev Betting App: भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर और बीजेपी के बीच सांठगांठ के लगाए आरोप, पूछे कई सवाल
Mahadev Betting App: महादेव सट्टा ऐप के जरिए सट्टा संचालित करने का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सौरभ चंद्राकर को सुविधा मुहैया करवाने और संरक्षण देने का आरोप भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर लग रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौरभ चंद्राकर का साठगाठ भाजपा से बताते हुए तीन ट्वीट किया.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के तीन ट्वीट
महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम बाकायदा एफआईआर में भी दर्ज है. कहा गया कि उन पर सरगना समेत मामले के दूसरे आरोपियों को यहां से बाहर भगाने व संरक्षण में हाथ रहा है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप को बंद करने का सह खुद की सरकार को दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है. हमारी सरकार ने महादेव सट्टा ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटवाया था और नोटिस जारी किया था. मैने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर महादेव सट्टा ऐप पर रोक लगाने की मांग भी की थी.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज 3 ट्वीट कर भाजपा के बड़े नेताओं पर सवाल खड़ा किया. भूपेश बघेल कह रहे है. मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को दिसम्बर 2023 में एक पत्र लिखकर सभी प्रकार की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. हालांकि केंद्र सरकार कई प्रकार के सट्टे पर जीएसटी भी वसूल रही है.
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तो भाजपा ‘शुभम सोनी’ नाम का झुनझुना लेकर आयी थी जो अपने आप को “महादेव सट्टा ऐप” का मालिक और सौरभ चंद्राकर-रवि उप्पल को अपना नौकर बताता था.
तो क्या दुबई में नौकर की गिरफ़्तारी की गई है? तो मालिक कब पकड़ा जाएगा?
सौरभ चंद्राकर और असीम दास के भाजपा… pic.twitter.com/C5U6fzsyMy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2024
दूसरे ट्वीट मे भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक जांच कमेटी गठित करके महादेव सट्टा ऐप के जांच करने की मांग की.
“विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी” से “महादेव सट्टा” अभी भी चल रहा है सांय-सांय.
मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को दिसम्बर 2023 में एक पत्र लिखकर सभी प्रकार की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था.
हालांकि केंद्र सरकार कई प्रकार के सट्टे पर जीएसटी भी… pic.twitter.com/qByQ9mzbfM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2024
वही तीसरे ट्वीट मे भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप को बंद करने का सह खुद की सरकार को दिया..
देर आयद, दुरुस्त आयद! हालांकि मामला अभी भी अधूरा है.
मीडिया से पता चला है कि महादेव सट्टा एप्प के संचालकों में से एक सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसे भारत लाया जाएगा.
तो रवि उप्पल कब पकड़ा जाएगा? और शुभम सोनी का क्या जो अपने आपको महादेव सट्टा ऐप का असली… pic.twitter.com/ZmcOWltINa
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2024
महादेव सट्टा से जुड़े सभी लोगों पर होगी कार्रवाई – बीजेपी
इधर, भाजपा का कहना है की महादेव सट्टा एप को लेकर सरकार लगातार अभियान में भिड़ी हुई है. जो इसके पीछे बैकसपोर्ट होकर संचालन करते थे. छत्तीसगढ़ का पुलिस विभाग सक्रियता के साथ काम कर रही है. उससे जुड़े हुए लोगों पर भी कार्रवाई होगी.
महादेव सट्टा ऐप में 6000 करोड़ का हुआ घोटाला
ईडी के मुताबिक, महादेव सट्टा एप के जरिए 6000 करोड़ से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी की गई है. ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया. दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है. ईडी ने आरोप लगाए हैं कि चंद्राकर की शादी फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा में हुई थी और इस आयोजन में लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए गए थे. ये भुगतान हवाला कंपनी के जरिए हुआ.