MP News: CM मोहन यादव ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को किया टैक्स फ्री, जनता देखेगी गोधरा कांड का सच
MP News: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ चर्चाओं में हैं. विक्रांत मेसी की इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं. इस बीच CM डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.
टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हर ओर चर्चा हो रही है. गुजरात के गोधरा कांड को दर्शाती इस फिल्म को मध्य प्रदेश मे टैक्स फ्री कर दिया गया है. CM मोहन यादव ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा-‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं. उन्होने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की है. CM मोहन ने कहा कि हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.
मंत्री विश्वास सारंग ने की अपील
मंत्री विश्वास सारंग ने भी प्रदेश की जनता से इस फिल्म को देखने की अपील की है. उन्होंने कहा- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें गोधराकांड का दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आया है.
ये भी पढ़ें- MP की राजधानी भोपाल में हवा खराब, बढ़ते Pollution ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
बता दें कि साल 2002 में गुजरात के गोधरा में में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाई गई थी. 27 फरवरी, 2002 को हुई यह घटना एक दंगे में तब्दील हो गई थी. इस घटना पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है. यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- एमपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, ढाई लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती