UP By-Election: यूपी उपचुनाव में बुर्के पर घमासान, अखिलेश की शिकायत के बीच ID चेक करने वाले सात अफसर सस्पेंड

UP By-Election: उपचुनाव में पुलिस पर आरोप लगा है कि वह वोटर्स का आईडी चेक कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
UP By-Election

UP By-Election: उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसी बीच मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान बवाल हो गया. ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने अपनी जान भागकर बचाई. वहीं उपचुनाव में पुलिस पर आरोप लगा है कि वह वोटर्स का आईडी चेक कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

चुनाव आयोग ने मुरादाबाद में 3, मुजफ्फरनगर में दो और कानपूर में दो पुलिस अधिकारियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.  समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये EC ने कार्रवाई की है.

इधर, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही. वह लोगों की आईडी चेक कर रहे हैं. आरोपों के बीच कानपुर के सीसामऊ में सुबह से हंगामा हो रहा. मुस्लिम वोटर्स ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उनकी आईडी चेक की जा रही है. उन्हें वोट भी नहीं डालने दिया जा रहा है. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही, वह उनके साथ मारपीट कर रही है.

सपा ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें बुर्का पहने महिलाएं बिना वोट डाले लौट रही हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने मुस्लिम बहुल चमनगंज का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें फोर्स भीड़ को खदेड़ते हुए नजर आ रही है.

 

चुनाव आयोग से अखिलेश की मांग

इधर, अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल चुनाव आयोग से मामले की जांच का मांग की है. अखिलेश ने पोस्ट कर कहा- ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें. जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है.’

यह भी पढ़ें: Jharkhand: वोटिंग के बीच बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप, बोले- JMM मंत्री बांट रहे पैसे, EC को बताया ‘पंगु’

सपा प्रमुख अखिलेश ने एक्स पर एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया है. सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए लिखा- अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे.

उन्होंने मांग की है- लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे, ⁠रास्ते बंद न किये जाएं, ⁠वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं, ⁠असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए, मतदान की गति घटायी न जाए, ⁠समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए, प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने, चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं.

बख़्शे नहीं जाएंगे अधिकारी- अखिलेश

यूपी में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं. इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है. चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है। अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच तूल पकड़ रहा बिटकॉइन मामला, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोप, अजित पवार ने की जांच की…

अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।

प्रशासन और पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे।

ज़रूर पढ़ें