Madhya Pradesh में बनेगी पहली हाई टेक गौशाला, CM मोहन यादव आज करेंगे भूमि पूजन, जानें खासियत

Madhya Pradesh:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश की पहली हाई टेक गौशाला बनने वाली है. CM मोहन यादव आज 23 नवंबर को इसका भूमि पूजन करेंगे. जानें इस गौशाला में क्या विशेषताएं होंगी.
concept image

concept image

Madhya Pradesh:  मध्य प्रदेश को पहली हाई टेक गौशाला की सौगात मिलने वाली है. राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा के बरखेड़ी डोब में पहली हाई-टेक गौशाला बनने वाली है, जिसका भूमि पूजन CM मोहन यादव आज करेंगे. इस गौशाला में 10 हजार गाय रखने की क्षमता होगी.  15 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में इस गौशाला को बनाया जाएगा. यहां 24×7 CCTV के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

प्रदेश की पहली हाई टेक गौशाला

भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सड़क और संत हिरदाराम नगर में बनने वाले प्रदेश के पहले डबल डेकर ऐलिवेटेड कॉरिडोर के बाद अब विधायक रामेश्वर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र हुजूर के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है. हुजूर के बरखेड़ी डोब गांव में 25 एकड़ क्षेत्र में प्रदेश की पहली हाई-टेक गौशाला बनने जा रही है. इस गौशाला का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे. सुबह 10 बजे बरखेड़ी डोब गांव में गौशाला का भूमि पूजन किया जाएगा.

जानें क्या होगी खासियत 

– यह गौशाला 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौ-शाला होगी
– 15 करोड़ की लागत से लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाई जाएगी
– सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गायों की 24×7 मॉनिटरिंग की जाएगी
– गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा
– गोबर एवं गौमूत्र से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी
– जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा
– गायों के उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जाएगा

ये भी पढ़ें- UPSC और MPPSC की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, करें एक टेस्ट पास और पाएं फ्री कोचिंग

प्रदेश की पहली हाई टेक गौशाला को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा – ‘यह हमारा सौभाग्य है कि मध्य प्रदेश की कमान एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथ में है, जो मन-वचन-कर्म से गौमाता की सेवा में संलग्न रहते हैं. गौमाता का संरक्षण और संवर्धन जिनकी प्राथमिकता है. प्रदेश भर में गौशालाओं के निर्माण के साथ ही गायों के आहार और सुविधा के बंदोबस्त के लिए भी प्रबंध कराते हैं. हमारी सनातन परंपरा में गाय को माता कहा गया है. उनमें 33 कोटि देवताओं का निवास माना गया है. गौ के पंचगव्य आयुर्वेद में सर्वोत्तम औषधि माने गए हैं और गौ की सेवा स्वयं मोक्षदायिनी होती है. ऐसे में हुजूर में इस अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण मेरे भी पुण्यों का उदय है. जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी सदैव गौसेवा के लिए संकल्पित रहते हैं. उसी तरह अपने मुखिया का संकल्प हमारी गौसेवा का आधार बनेगा. ‘

ये भी पढ़ें- Ujjain News: किसान ने निकाली बेटे की अनोखी बारात, इच्छा पूरी करने के लिए खर्च किए 11 लाख

ज़रूर पढ़ें