उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की महाजीत, CM Yogi बोले- कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह जीत न केवल भाजपा की राजनीतिक ताकत को साबित करती है, बल्कि उत्तर प्रदेश में बेहतर शासन और विकास की दिशा में जनता के भरोसे को भी दिखाती है.
CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi: उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 सीटों में से 7 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई है, और कई सीटों पर पार्टी की जीत की घोषणा भी की जा चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में महायुति की आंधी देखने को मिली है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताया है.

सीएम योगी ने क्या कहा?

उपचुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता के अडिग विश्वास की मुहर है. यह जीत ‘डबल इंजन सरकार’ की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है.”

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह जीत न केवल भाजपा की राजनीतिक ताकत को साबित करती है, बल्कि उत्तर प्रदेश में बेहतर शासन और विकास की दिशा में जनता के भरोसे को भी दिखाती है. उन्होंने यूपी के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: Election Result LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की ‘आंधी’ पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, बोले- विकास की हुई जीत, झारखंड में हेमंत ने दिखाया दम

‘बटेंगे तो कटेंगे’ का जिक्र, एकजुटता पर जोर

सीएम योगी ने अपनी जनसभा में “बटेंगे तो कटेंगे” नारे को दोहराया. उन्होंने कहा, “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे,” यानी अगर सभी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट रहते हैं तो उन्हें किसी भी चुनौती का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

सीएम योगी ने यह भी कहा कि भाजपा की सफलता इस बात को दर्शाती है कि लोगों ने भाजपा की नीतियों और उनके प्रभावी कार्यों को सराहा है. उन्होंने यह भी माना कि जनता ने उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास को प्राथमिकता दी है, और यही कारण है कि भाजपा को लगातार समर्थन मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें