कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी बोले- हम किसानों से बात करने को तैयार, उनका दर्द हमारा दर्द

संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. कमिश्नर आंजनेय सिंह ने राहुल को संभल आने से मना किया है.
Parliament Session

Parliament Session

Parliament Winter Session: संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है.  यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें और उनके साथ जा रहे नेताओं को भी रोक दिया है. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. पुलिसवाले लाइन में खड़े हो गए हैं.

राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी दिल्ली से संभल के लिए रवाना हुए थे. कमिश्नर आंजनेय सिंह ने राहुल को संभल आने से मना किया है. उन्होंने कहा है कि जिले में अभी तनाव है.

इधर, महाराष्ट्र (Maharashtra) में 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है. लेकिन अभी तक महाराष्ट्र के CM के नाम का ऐलान नहीं हुआ है.आज यानी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में CM के चेहरे पर मुहर लगने की उम्मीद है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

1 of 1
किशन डंडौतिया

"दादा को अनुभव है, सुबह भी लेने का और शाम को भी लेने का!"– एकनाथ सिंदे

किशन डंडौतिया

“राहुल गांधी केवल फोटो सेशन के लिए गए हैं। वह वहां किस लिए जाना चाहते हैं? देश में आग लगाने के लिए? वह विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए.” राहुल गांधी के संभल दौरे पर बोले हरियाणा के मंत्री अनिल विज

किशन डंडौतिया

“जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोका गया, हम इस पूरी प्रक्रिया की कड़ी निंदा करते हैं”- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

किशन डंडौतिया

“कानून-व्यवस्था में किसी को बाधा नहीं डालनी चाहिए… दंगा उत्तर प्रदेश में 2017 से बंद हो चुका है, दंगे की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.”– भाजपा सांसद रवि किशन

किशन डंडौतिया

“उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जो कर रही है उससे उनकी नीयत पर सवाल उठते हैं”– समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन

किशन डंडौतिया

“स्थिति खराब है, मैंने अपनी सरकार से कार्रवाई करने और हमारे ISKCON भक्तों, हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया है”– बांग्लादेश के हालात पर बोली भाजपा सांसद हेमा मालिनी

किशन डंडौतिया

“राहुल गांधी को संभल जाने देना चाहिए था”– चन्द्र शेखर आज़ाद

किशन डंडौतिया

“…यह बहुत गंभीर बात है और इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए.”– संभल की घटना पर बोले भाजपा सांसद अरुण गोविल

किशन डंडौतिया

राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं. उन्हें रोका नहीं जा सकता. – प्रियंका गांधी

किशन डंडौतिया

न्याय की आवाज से डरती है भाजपा– प्रियंका गांधी

किशन डंडौतिया

संभल जाने की अनुमति ना मिलने से राहुल-प्रियंका अब वापस लौट रहे हैं.

निधि तिवारी

विपक्ष को सभीपति धनखड़ ने कहा- ‘यहां नहीं चलेगा घड़ियाली आंसू’

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष ने किसान मुद्दे पर हंगामा किया. विपक्षी नेताओं ने ‘किसान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए. जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने खड़े होकर विपक्षी नेताओं का डांटते हुए कहा- ‘ये नारेबाजी और घड़ियाली आंसू यहां नहीं चलेगा. आपके लिए किसानों का हित स्वार्थ के लिए है.’

निधि तिवारी

गाजियाबाद पुलिस ने राहुल-प्रियंका को दिया नोटिस

राहुल और प्रियंका गांधी को गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस दिया है. 1 घंटे से दोनों नेता गाजीपुर बॉर्डर पर रुके हुए हैं.

निधि तिवारी

DCP निमिष पाटिल ने राहुल गांधी से की बात

किशन डंडौतिया

गाजीपुर बॉर्डर जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने के रास्ते में रोक दिया.

निधि तिवारी

गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी गाड़ी से निकल रोड पर खड़े हुए राहुल गांधी

किशन डंडौतिया

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर राहुल और प्रियंका को रोका गया.

निधि तिवारी

राहुल और प्रियंका सहित कांग्रेस नेता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रोके गए हैं.

निधि तिवारी

राहुल- प्रियंका पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस ने रोक दिया

निधि तिवारी

संभल हिंसा में यूपी सरकार कुछ न कुछ छुपाने की कोशिश कर रही- प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद

निधि तिवारी

‘अभी लोकतंत्र जिंदा है’- दानिश अली, कांग्रेस नेता

निधि तिवारी

दिल्ली से राहुल-प्रियंका संभल के लिए रवाना

निधि तिवारी

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई गई है, बाल-बाल बचे

निधि तिवारी

सांसद राहुल गांधी 10 जनपथ पहुंचे. वह आज प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संभल के हिंसा का दौरा करेंगे.

निधि तिवारी

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक

निधि तिवारी

सरकार हमें क्यों रोक रही है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें किस बात का डर है? – अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता

निधि तिवारी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज संभल हिंसा प्रभावित दौरे को लेकर हापुड के पास छजारसी टोल प्लाजा पर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित कई जगहों पर सुरक्षा तैनात की गई है.

watch | Traffic congestion at the Ghazipur border on the Delhi-Meerut Expressway.

Security is heightened at the border as Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra are likely to visit violence-hit Sambhal today. pic.twitter.com/XVZAXgAkWb
— ANI (@ANI) December 4, 2024

1 of 1

ज़रूर पढ़ें