‘सागर का एक मंत्री BJP को कमजोर कर रहा है…’ VD शर्मा को भी घेरा, BJP MLA भूपेंद्र सिंह के बयान ने मचाई सियासी हलचल
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और MLA भूपेंद्र सिंह एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते नजर आए हैं. उन्होंने BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के मंत्री पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जवाब दिया है. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बार-बार विधायक भूपेंद्र सिंह से तीखे तेवर से सवाल उठ रहे हैं.
‘सागर का एक मंत्री BJP को कमजोर कर रहा है…’
खुरई विधानसभा सीट से BJP MLA और प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सागर का एक मंत्री BJP को कमजोर कर रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि एक मंत्री जानबूझकर पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है. साथ ही विधायक भूपेंद्र सिंह ने BJP कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने के भी आरोप लगाए.
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को घेरा
साथ ही उन्होंने BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी घेरा. भूपेंद्र सिंह ने कहा-‘वीडी शर्मा जी को पार्टी में आए हुए 5 से 7 साल हुए हैं. वे इससे पहले ABVP में काम करते थे.’ बता दें कि भूपेंद्र सिंह द्वारा गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए गए आरोपों को लेकर जब वीडी शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे मामले को निजी लड़ाई बताया था.
वीडी शर्मा के बयान पर आपत्ति जताते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अधिकारों के लिए है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया जवाब
विधायक भूपेंद्र सिंह के इस बयान पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी जवाब देते हुए मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा- ‘मैं तीन बार का विधायक हूं. मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ने पार्टी में जॉइन कराया है. मेरे खिलाफ एक BJP के विधायक जाने क्यों मोर्चा खोले हैं. पार्टी शीर्ष नेतृत्व सब देख रहा है.
कांग्रेस ने बोला हमला
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा- ‘गोविंद सिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. गोविंद सिंह राजपूत कुछ साल पहले सौदा कर के BJP में शामिल हो गए और कांग्रेस को छोड़ दिया. ऐसे में भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव जो बड़े नेता थे, मेहनत करके नीचे से BJP में ऊपर पहुंचे थे उन्हें दरकिनार कर दिया गया है. यही इस पूरे विवाद की जड़ है.’
विधानसभा में सरकार को घेरा
इससे पहले BJP विधायक भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में सागर के एक स्कूल में बच्चे के यौन शौषण का मुद्दा उठाया. विधायक भूपेंद्र सिंह के तीखे तेवर के कारण सदन में सन्नाटा पसर गया.