Sagar: पूर्व विधायक हरवंश सिंह के ठिकाने पर तीसरे दिन भी छापेमारी, IT को 14 किलो सोना और 3 करोड़ कैश मिला

MP News: सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने से छापेमारी के दौरान 14 किलो सोना मिला. इसके अलावा का 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए
IT recovered 14 kg gold from the hideout of former MLA Harvansh Singh

पूर्व विधायक हरवंश सिंह के ठिकाने से आईटी को मिला 14 किलो सोना

MP News: सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. यहां से लगभग 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है. इसके अलावा गोल्ड, कैश और कई सीक्रेट दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

14 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये कैश बरामद

सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने से छापेमारी के दौरान 14 किलो सोना मिला. इसके अलावा का 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इसके साथ बीड़ी कारोबारी और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: सीएस अनुराग जैन ने प्रधानमंत्री के डिजिटल मिशन को अपनाया, मीटिंग के दौरान टैबलेट पर मिनिट्स नोट्स लिखते दिखे

जिला अध्यक्ष बनने की रेस है हरवंश

बीजेपी में संगठन स्तर के चुनाव हो रहे हैं. जिला अध्यक्षों की जल्द ही सूची जारी करने वाली है. वहीं पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सागर से जिला अध्यक्ष बनने की रेस में हैं. पूर्व विधायक का परिवार बीड़ी कारोबार करता है. पिता हरनाम सिंह यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं और उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

तीन दिनों से जारी है छापेमारी

5 जनवरी को आयकर विभाग ने हरवंश सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. भोपाल से 10 से ज्यादा गाड़ियों में आयकर अधिकारियों ने जांच शुरू की थी. पिछले तीन दिनों से जांच जारी है. IT को यहां लेन-देन में हेरफेर और आयकर चोरी की सूचना मिली थी. इसके बाद आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की थी.

ज़रूर पढ़ें