Sagar: पूर्व विधायक के घर में मिले 2 मगरमच्छ, 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, आज दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा

Sagar News: मगरमच्छों को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बहने वाली नदी में छोड़ा जाएगा. इन्हें नदी में छोड़ने से पहले मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा
Sagar: 2 crocodiles recovered from former MLA's house were rescued

सागर: पूर्व विधायक के घर से बरामद 2 मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया

MP News: सागर (Sagar) में आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने पर छापेमारी की. अधिकारी तब हैरान हो गए जब उन्हें बंगले के एक तालाबनुमा कुंड में 2 मगरमच्छ दिखे. मगरमच्छों को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा

आयकर विभाग के अधिकारियों को जैसे ही पता चला कि पूर्व विधायक के आवासीय परिसर में मगरमच्छ हैं तो उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग के 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने 4 घंटे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन किया. इसमें 2 मगरमच्छों को कुंड से निकाला गया. वन विभाग ने संभावना जताई है कि दो और मगरमच्छ हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhopal में कॉलेज बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

मगरमच्छों को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बहने वाली नदी में छोड़ा जाएगा. इन्हें नदी में छोड़ने से पहले मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा.

14 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये कैश बरामद

सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. यहां से लगभग 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है. इसके अलावा गोल्ड, कैश और कई सीक्रेट दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने से छापेमारी के दौरान 14 किलो सोना मिला. इसके अलावा का 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इसके साथ बीड़ी कारोबारी और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP में आज बारिश और ओले का अलर्ट, दिल्ली में छाया घना कोहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार

जिला अध्यक्ष बनने की रेस है हरवंश

बीजेपी में संगठन स्तर के चुनाव हो रहे हैं. जिला अध्यक्षों की जल्द ही सूची जारी करने वाली है. वहीं पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सागर से जिला अध्यक्ष बनने की रेस में हैं. पूर्व विधायक का परिवार बीड़ी कारोबार करता है. पिता हरनाम सिंह यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं और उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें