महाकुंभ में ‘प्यार का मंत्र’ सिखाती ‘साध्वी’, ट्रोल्स ने कहा –मंत्र समझो, लेकिन वश में न आना!

हर्षा रिछारिया एक सोशल एक्टिविस्ट, इन्फ्लुएंसर और निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई साध्वी हैं. वे खुद को आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्य बताती हैं और वर्तमान में उत्तराखंड में रह रही हैं.
Maha kumbh 2025

हर्षा रिछारिया

Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ इस बार कुछ अलग ही कारणों से सुर्खियों में है. साधु-संतों के बीच एक एक महिला साध्वी की खूब चर्चा हो रही है. इस महिला का नाम है हर्षा रिछारिया, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से पहचाना जा रहा है. लेकिन इस साध्वी की चर्चा का कारण उनका साधारण रूप नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है, जिसमें वह अपने ‘मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र’ देती नजर आ रही हैं!

क्या है वीडियो में खास?

हर्षा रिछारिया का यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट हुआ था, जिसमें वह अपने फॉलोअर्स को एक खास ‘मंत्र’ सिखाती हैं, जिसके अनुसार, कोई भी अपने मनचाहे प्यार को वश में कर सकता है. यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. 24 घंटों में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या में भारी उछाल आया, जो 681K से बढ़कर 1 मिलियन तक पहुंच गई.

क्या बोले यूजर्स?

जहां कुछ यूजर्स इस वीडियो को मजाकिया तरीके से लेते हुए वायरल कर रहे हैं, वहीं कई लोग इस मंत्र को अनुचित और विवादास्पद मानते हुए हर्षा को ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलर्स ने न केवल उनके ‘साध्वी’ होने पर सवाल उठाए, बल्कि उनके पिछले जीवन और उनके इरादों पर भी शक जताया. एक यूजर ने यहां तक कहा कि ‘मंत्र समझलो, लेकिन किसी के वश में ना आना!

हर्षा ने क्या कहा?

इस पूरे विवाद पर हर्षा रिछारिया ने सफाई दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत युवती’ कहा जाना अच्छा लगता है, लेकिन साध्वी का टैग उन्हें ठीक नहीं लगता. उनका कहना था कि उन्होंने साध्वी की वेशभूषा धारण की थी, लेकिन वे पूरी तरह से संत परंपरा में नहीं आई हैं, और लोगों ने उन्हें बिना जानें ही साध्वी मान लिया.

यह भी पढ़ें: घोड़े पर सवार और हाथों में तलवार; कुछ इस तरह भभूत लपेटे महाकुंभ में पहुंचे नागा साधु, देखें खूबसूरत तस्वीरें

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

हर्षा रिछारिया एक सोशल एक्टिविस्ट, इन्फ्लुएंसर और निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई साध्वी हैं. वे खुद को आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्य बताती हैं और वर्तमान में उत्तराखंड में रह रही हैं. उनका मूल स्थान भोपाल मध्य प्रदेश है. वे खुद को ‘हिंदू सनातन शेरनी’ भी मानती हैं.

तो, क्या यह वीडियो एक साध्वी के ‘मनचाहे प्यार को वश में करने के मंत्र’ के बारे में महाकुंभ के माहौल में एक नई बहस को जन्म देगा, या यह केवल सोशल मीडिया पर एक और वायरल ट्रेंड बनकर रह जाएगा? इसका उत्तर तो वक्त ही देगा!

ज़रूर पढ़ें