सैफ अली खान पर हमला: कैलाश विजयवर्गीय बोले- बांग्लादेशियों को बंगाल सरकार भारत में घुसा रही, यही लोग क्राइम कर रहे
जबलपुर: कैलाश विजयवर्गीय बोले- बांग्लादेशियों को भारत में घुसा रही बंगाल सरकार
MP News: 15 जनवरी की रात मुंबई स्थित अभिनेता सैफ अली (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर एक आरोपी ने चाकू से हमला किया. पुलिस ने आरोपी को शनिवार यानी 18 जनवरी को महाराष्ट्र के ठाणे से हिरासत में लिया. आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये चिंता की बात है. बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं. हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है.
‘देश में साइबर क्राइम बांग्लादेश के लोग कर रहे हैं’
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को जबलपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की. सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये चिंता की बात है. बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं. हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है. यहां आकर वे लोग अपराध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पीथमपुर में पुलिस ने ट्रक से 63 लाख रुपये की 479 पेटी शराब जब्त की, महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे आरोपी
उन्होंने आगे कहा कि सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला भी किया. अभी साइबर क्राइम चल रहा है, जो बांग्लादेश के लोग कर रहे हैं. भारत सरकार ने इस पर कड़ाई से निर्णय लिया है. दिल्ली में बांग्लादेशी खोजे जा रहे हैं. उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. कुछ रेस्क्यू होम बनाए हैं. इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.
‘पुलिस ने जताया बांग्लादेशी होने का शक’
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया. आरोपी पुलिस के सामने बार-बार नाम बदल रहा था. गिरफ्तारी के बाद इस आरोपी ने पहले खुद को हिंदू बताते हुए अपना नाम विजय दास फिर बिजॉय दास बताया. इसके बाद उसने खुद को मुस्लमान बताते हुए अपना नाम मोहम्मद इलियास बताया. लेकिन अब उसका असली नाम सामने आ चुका है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है.
DCP दीक्षित ने आगे कहा- ‘हमें शक है कि वो बांग्लादेशी है. उसके पास से कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वो एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.