Jabalpur: रेप पीड़िता ने जहर खाकर दी जान, दुष्कर्म के बाद नाबालिग छात्रा को धमका रहा था आरोपी और उसका भाई
File Image
Jabalpur rape victim suicide: जबलपुर में नाबालिग रेप पीड़िता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. दुष्कर्म के बाद आरोपी और उसका भाई पीड़िता को लगातार धमकी दे रहा था. लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी जान दे दी.
2 जनवरी को नाबालिग से की थी दरिंदगी
पूरा मामला कटंगी क्षेत्र का है. यहां रहने वाले युवक रानू ठाकुर ने 2 जनवरी को 14 साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी की थी. इसके बाद से ही आरोपी रानू ठाकुर और उसका भाई अभिषेक ठाकुर लगातार पीड़िता को धमकी दे रहे थे कि किसी से भी शिकायत ना करे. लगातार मिल रही धमकी से तंग आकर पीड़िता ने जहर खा लिया.
फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुई रिपोर्ट की पुष्टि
जहर खाने के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी रानू ठाकुर पर परेशान करने का आरोप लगाया. जब पुलिस ने फॉरेंसिक जांच करवाई तो उसमें पीड़िता से रेप की पुष्टि हो गई.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
फॉरेंसिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों रानू ठाकुर और उसेक भाई अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. ASP सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी लेकिन सबूत ना होने के कारण कार्रवाई नहीं की गई थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई है.
आरोपियों के डर से पीड़िता ने नहीं बताई सच्चाई
नाबालिग से दरिंदगी करने के बाद आरोपी लगातार पीड़िता को धमकी दे रहे थे. आरोपी पीड़िता से कहते थे कि अगर किसी को सच्चाई बताई तो उसे और घरवालों को मार देंगे. नाबालिग छात्रा के लगातार परेशान दिखने के कारण घरवालों को शक हो रहा था, लेकिन जब छात्रा ने जहर खा लिया तो घरवालों को सच्चाई के बारे में बता चला.