‘इटली से नहीं मिली इजाजत इसलिए नहीं गए कुंभ…’, गांधी परिवार पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना
महाकुंभ ना जाने पर गांधी परिवार पर विश्वास सारंग ने साधा निशाना
Vishvas Sarang On Gandhi Family: मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता और खेल मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) शनिवार को जबलपुर (Jabalpur) के दौरे पर थे. जहां उन्होंने गांधी परिवार (Gandhi Family) के महाकुंभ ना जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि ईसाई धर्म से निकाल ना दिए जाएं इसलिए गांधी परिवार ने कुंभ में डुबकी नहीं लगाई. कैबिनेट मंत्री यहां संभाग स्तर पर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की.
‘इटली से कुंभ जाने की इजाजत नहीं मिली’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार को इटली से कुंभ जाने के लिए इजाजत नहीं मिली. इसाई धर्म से निकाल ना दिए जाएं इसलिए गांधी परिवार ने कुंभ में डुबकी नहीं लगाई. उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में गांधी परिवार का ना पहुंचना ही बताता है कि आप कितने हिंदू हैं. ईसाई धर्म छूट ना जाए इसलिए गांधी परिवार के किसी भी सदस्य ने कुंभ में डुबकी नहीं लगाई.
ये भी पढ़ें: ‘छिंदवाड़ा के लिए जवानी समर्पित की, जिंदगी भी…’, कमलनाथ ने अपने शहर के लिए जताया प्यार
‘हिंदू बनने का दिखावा करते हैं’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि माथे पर त्रिपुंड और कोट पर जनेऊ पहनकर राहुल गांधी हिंदू बनने का दिखावा करते हैं. आज तक प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को राखी नहीं बांधी. उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी ने कभी दीवाली पूजा भी नहीं की.
‘दुकान बंद हो गई, अकड़ फिर भी नहीं गई’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की दुकान और शोरूम दोनों बंद हो चुके हैं. फिर भी कांग्रेसी अकड़ में हैं. कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए.