खालिस्तानी आतंकी पन्नू को हत्या का डर! बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर कर रहा एक्सरसाइज, वीडियो वायरल

आतंकी पन्नू का बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर कसरत करते हुए वीडियो वायरल
Gurpatwant Singh Gym Video: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में उसका साथी भी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए नजर आ रहा है और एक्सरसाइज कर रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
पन्नू को किसका डर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर जिम में एक्सरसाइज कर रहा है. इसके साथ ही उसका साथी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर कसरत करता हुआ नजर आ रहा है. पन्नू शॉर्ट्स पहना हुआ है और फुल टी-शर्ट के ऊपर जैकेट पहने हुआ है. इसके साथ ही ईयरफोन लगाकर कुछ सुनता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि पन्नू को जान का खतरा है इसलिए वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए नजर आ रहा है. सुरक्षाबल और जांच एजेंसियों से पन्नू को डर है. जिम में आम नागरिक आते हैं तो फिर पन्नू को किससे खतरा है?
"Meet the greatest general of Khalistan forget Gym—he even wears a bulletproof vest in the bathroom."
— Punjab Ki Baat (@punjabkibaat) March 16, 2025
Or phuti ka dhol bht jor se bjate hain pic.twitter.com/XsLzZJ0sRB
गुरपतवंत सिंह पन्नू कौन है?
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकवादी है. ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) नामक प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख है. पन्नू अभी अमेरिका में रहता है. उसके पास अमेरिका के साथ-साथ कनाडा की भी नागरिकता है. पन्नू ने भारत में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं. ‘रेफरेंडम 2020’ के माध्यम से उसका उद्देश्य पंजाब को भारत से अलग करना था. भारत सरकार ने जुलाई 2020 में पन्नू को आतंकवादी घोषित किया और उसके संगठन SFJ पर प्रतिबंध लगाया. पन्नू ने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी.