Tikamgarh में लापरवाही की सारी हदें पार, पिता को ड्रिप लगाकर मासूम को पकड़ाई बॉटल, वीडियो हो रहा वायरल

Tikamgarh Viral Video: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के सरकारी अस्पताल में पिता को ड्रिप लगाकर मासूम बच्चे को थमा दी सलाइन की बोतल
Video of Tikamgarh government hospital's negligence goes viral

टीकमगढ़ के सरकारी अस्पताल की लापरवाही का वीडियो वायरल

Tikamgarh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चा ड्रिप बॉटल अपने हाथ में लेकर खड़ा हुआ है. एक व्यक्ति बिस्तर पर लेटा हुआ है जिसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है. इसी बेड पर मासूम बच्चा खड़ा हुआ है, जिसके हाथ में ड्रिप बॉटल है.

अस्पताल का कुप्रबंधन आया सामने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो टीकमगढ़ अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो में अस्पताल के एक वार्ड में एक बच्चा बिस्तर पर ड्रिप बॉटल लेकर खड़ा हुआ है. हॉस्पिटल की शर्मनाक हरकत सामने आई है. जिसमें मरीज को ड्रिप चढ़ाकर बच्चे के हाथ में ड्रिप बॉटल थमा दी गई.वहीं बिस्तर के आसपास से लोग निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

अस्पताल की ओर से कोई बयान नहीं आया सामने

इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और कुप्रबंधन सामने आया है. जहां मरीजों को बिना किसी हेल्प के छोड़ दिया गया जहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही अस्पताल का कोई स्टाफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: सूचना आयुक्त ने सरकार से मांगी मुफ्त बिजली, सामान्य प्रशासन ने दिया जवाब- ऐसा कोई प्रावधान नहीं

ज़रूर पढ़ें