Jabalpur: जैन समाज के खिलाफ बीजेपी नेताओं का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, कांग्रेस का आरोप- BJP को शांति पसंद नहीं, जानें क्या पूरा मामला

Jabalpur News: बीजेपी नेताओं का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें जैन धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें की जा रही हैं. इस मामले में जैन समाज के लोगों ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल की रात कोतवाली पुलिस थाने का घेराव किया
Objectionable audio of BJP leaders against Jain community goes viral

जैन समाज के खिलाफ बीजेपी नेताओं का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेताओं का एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है जिसमें जैन धर्म (Jain Religion) के बारे में आपत्तिजनक बातें की जा रही हैं. इस मामले में जैन समाज के लोगों ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल की रात कोतवाली पुलिस थाने का घेराव किया. रास्ते पर प्रदर्शन किया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आला अधिकारियों की समझाइश के बाद मामले को शांत किया गया.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जैन समाज को लेकर बात हो रही है और अभद्र टिप्पणियां की जा रही थी. ऐसा बताया जा रहा है कि ये ऑडियो दो बीजेपी नेताओं का है. इसमें एक भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का है. इस ऑडियो में जैन समाज की तुलना और मुस्लिम समाज से की गई. इसके साथ ही रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: गुना पथराव मामले में बीजेपी पार्षद समेत 14 के खिलाफ FIR दर्ज, अब तक 18 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP को शांतिप्रय चीजें पसंद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में बीजेपी जैन समाज के खिलाफ है. नीमच में जैन मुनियों पर हमला हुआ. बीजेपी को शांतप्रिय चीजे पसंद नहीं. कांग्रेस पार्टी जैन समाज के साथ है.

वहीं जबलपुर सांसद आशीष शर्मा ने कहा कि जब तक वास्तविकता सामने नहीं आती कुछ कहना उचित नहीं है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं हैं. विपक्ष की भूमिका कांग्रेस निभा नहीं पा रही है.

ज़रूर पढ़ें