स्नैपचैट वाला प्यार… त्रिपुरा से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, प्रेमी संग रचाई शादी
प्रतीकात्मक चित्र
MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट के जरिए शुरू हुई. त्रिपुरी की रहने वाली रिंकी को विदिशा करने रहने वाले प्रदीप से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दो बच्चों की मां रिंकी प्रेमी से मिलने के लिए मध्य प्रदेश आ गई. चार दिन का सफर तय करके पहुंची रिंकी ने अपने अपने प्रेमी प्रदीप से मंदिर में शादी भी कर ली.
स्नैपचैट वाली लव स्टोरी
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के नजदीकी जिले गोमती की रहने वाली रिंकी साह (28 साल) और मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के पास चिड़ोरिया गांव के रहने वाले 30 साल के प्रदीप जाटव के बीच स्नैपचैट पर दोस्ती हुई. दोनों की बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई. इन दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से स्नैपचैट एप के जरिए प्यार परवान चढ़ रहा था.
चार दिन का सफर तय कर पहुंची रिंकी
डेढ़ साल बाद अपने प्रेमी से मिलने के लिए रिंकी ने अपनी सोने की चेन 18,500 रुपए में बेच दी. इसके बाद अपनी 11 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को लेकर वह 25 मार्च को हवाई जहाज से अगरतला से कोलकाता पहुंची. उसी दिन कोलकाता से भोपाल की तरफ जाने वाली एक मालगाड़ी में बैठकर बच्चों के साथ 27 मार्च को विदिशा पहुंच गई.
आर्य समाज मंदिर में की शादी
28 मार्च को रिंकी ने विदिशा के युवक के साथ बैरसिया जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. वहीं, त्रिपुरा में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसका पहला पति त्रिपुरा पुलिस की महिला ASI अरुणिमा आचार्य और कांस्टेबल दीपक देव के साथ एक बुधवार को विदिशा पहुंचा. यहां गुरुवार को कोर्ट में बीएनएस की धारा 185 (5) में महिला के बयान दर्ज हुए. बयान में उसने पहले पति के साथ जाने से इंकार कर दिया.
युवक ने बच्चों को किया स्वीकर
प्रेमी प्रदीप जाटव ने अपने प्यार की खातिर महिला के दोनों बच्चों को भी उसने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, महिला की बड़ी बेटी को उसका पहला पति अपने साथ त्रिपुरा वापस ले गया है, जबकि करीब बेटा उसके साथ ही रहेगा.