Ujjain: कुर्बान शाह ने रोहित बनकर किया लव जिहाद, 8 साल तक शोषण के बाद कहा- धर्म परिवर्तन नहीं किया तो जान से मार दूंगा

जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बताया कि मेरा असली नाम कुर्बान शाह है और मैं मुसलमान हूं. फिर युवती पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा.
Love Jihad accused Qurbaan Shah (File Photo)

लव जिहाद करने वाला आरोपी कुर्बान शाह(File Photo)

Ujjain Love Jihad: मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उज्जैन में भी लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. यहां कुर्बान शाह नाम के मुस्लिम युवक ने पहले तो रोहित बनकर युवती से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर युवती का 8 सालों तक उसका शोषण करता रहा. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बताया कि मेरा असली नाम कुर्बान शाह है और मैं मुसलमान हूं. फिर युवती पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

हिंदू बनकर किराए के कमरे में रहता था

महाकाल मंदिर के बाहर फूल प्रसाद बेचने वाली हिंदू युवती ने महाकाल थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. युवती ने बताया, ‘कुर्बान शाह अपनी पहचान छिपाकर मेरे घर के सामने ही रहता था. उसने रोहित बनकर मुझसे दोस्ती की. उसने प्यार का नाटकर कि या और फिर शादी का वादा करके जयसिंहपुरा में किराए के कमरे में मेरे साथ रहने लगा. शादी का झांसा देकर उसने कई सालों तक मेरा शोषण किया. जब मैंने शादी की बात कही तो एक दिन कहने लगा कि मैं रोहित नहीं हूं, मेरा असली नाम कुर्बान शाह है और अब तुमको इस्लाम धर्म कबूल करना होगा. फिर मेरे ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. जब मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की और कहा कि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो जान से मार दूंगा. किसी तरह मैं उसके चंगुल से छूटी हूं.’

हिंदूवादी संगठन पहुंचे थाने

मामले की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन भी पीड़िता के साथ थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Indore: सलमान ने राजा बनकर युवती से शादी की, एक साल से कर रहा था शोषण, ब्लैकमेल करने के लिए बनाया था वीडियो

ज़रूर पढ़ें