Raja Raghuvanshi Murder Case: मेडिकल के बाद सोनम को मेघालय ले जाएगी शिलांग पुलिस, गाजीपुर में किया था सरेंडर

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई दिनों से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में सरेंडर किया है. उसके साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
bewafa_sonam_patni

'बेवफा' सोनम ने अपने पति को मार डाला!

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लापता सोनम रघुवंशी मिल गई है. सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है. उसके साथ ही पुलिस ने 4 और आरोपियों को भी इस मर्डर केस में गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस ने कहा कि सोनम ने सरेंडर किया है. MP पुलिस और मेघालय पुलिस ने मिलकर पूरे ऑपेरशन को अंजाम दिया है. सोनम रघुवंशी को मेघालय जाने के लिए शिलांग पुलिस गाजीपुर पहुंची. यहां मेडिकल चेक अप के बाद सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा. इसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें