Ahmedabad Plane Crash: पूर्व CM विजय रूपाणी का DNA मैच हुआ, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार
विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का DNA मैच हो गया.
Vijay Rupani News: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे का शिकार हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का DNA मैच हो गया है. गृह मंत्री हरश संघवी ने बताया कि शाम को विजय रुपाणी के परिवार को उनका पार्थिव सौंपा जाएगा. कल यानी सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक DNA सैंपल में 31 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. इनमें से 20 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Gandhinagar, Gujarat: On the demise of former Gujarat Chief Minister Vijay Rupani in the Air India Flight AI171 crash, Home Minister Harsh Sanghavi says, "Our leader, who dedicated the most significant part of his life to public service across Gujarat, has sadly passed away in… pic.twitter.com/00KHyc9Gwf
— IANS (@ians_india) June 15, 2025
प्लेन में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा था
अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा था. इसी प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे और प्लेन हादसे में उनका भी निधन हो गया था.
देश का दूसरा सबसे बड़ा हादसा
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद विमान दुर्घटना भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है. पहला हादसा आज से 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.
बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी सुरक्षा जांच
एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा की जांच होगी. भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ाने से पहले कई तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है. इसमें फ्यूल मॉनिटरिंग से लेकर इंजल फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन जैसी कई जांचें शामिल हैं. अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: Video: कूनो नेशनल पार्क के 5 चीते मुरैना पहुंचे, खुले में रोड क्रॉस करते दिखाई दिए, ग्रामीणों में दहशत