BJP के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, CM मोहन यादव ने योग कर दिखाई फिटनेस

Narmadapuram News: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी विधायक और सांसदों को संबोंधित किया.
CM Mohan Yadav welcomed Defense Minister Rajnath Singh

सीएम मोहन यादव ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया

Narmadapuram News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में बीजेपी विधायक और सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया. इसके समापन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. उन्होंने पार्टी संगठन और अनुशासन बनाए रखने के लिए विधायकों और सांसदों को लेकर संबोधित किया. पचमढ़ी पहुंचने पर सीएम मोहन यादव ने का उनका स्वागत किया.

सीएम ने योग कर दिखाई फिटनेस

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशिक्षण वर्ग शुरू होने से पहले योग किया. उन्होंने शीर्षासन, मयूरासन जैसे कठिन योग किए. सीएम के पास खड़े कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत विधायक और सांसदों ने प्रोत्साहन किया. इसके बाद उन्होंने अपने दोनों हाथों को फैलाया और कहा कि इन्हें झुकाकर दिखाओ. वही 4 से 5 विधायकों ने मिलकर भी हाथों को झुका नहीं पाए.

गृहमंत्री ने किया था प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन

बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 14 जून को किया था. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा था कि एक बार गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब देश आजाद हुआ था, उस समय देश में कांग्रेस का शासन था. कांग्रेस पार्टी पर पूरी तरह से पंडित नेहरू हावी थे. पंडित नेहरू की नीतियों में देश की मिट्टी की सुगंध नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि वह पाश्चात्य संस्कारों से प्रेरित थी, नेहरू की उन नीतियों से कई नेता सहमत नहीं थे. उनमें से एक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे.

ये भी पढ़ें: फ्लाइट कैंसिल होने पर नहीं दिया रिफंड, एयर इंडिया को 5 साल बाद चुकाने होंगे ब्याज समेत 49 हजार रुपये

इस प्रशिक्षण वर्ग को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

ज़रूर पढ़ें