महिला ने रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, मचा हड़कंप, कई ट्रेनें को रोकना पड़ गया

महिला के रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग महिला पर गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.
The woman drove the car on the railway track. Due to this many trains were stopped.

महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाई. इसके कारण कई ट्रेनों को रोका गया.

Woman drives car on railway track: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक महिला के रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में कार दौड़ाने का मामला सामने आया है. घटना शंकरपल्ली के पास हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. 13 सेकेंड के वीडियो में महिला कार दौड़ाती हुई नजर आ रही है. वहीं रेल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को रोका. घटना के कारण इस मार्ग की कई ट्रेनों को रोकना या रूट डायवर्ट करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ

महिला के रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग महिला पर गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहै हैं. शीतल यादव नाम की महिला ने एक्स पर लिखा, ‘इस पागल और ने नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच रेलवे ट्रैक पर अपनी कार चलाई. शुक्र है ट्रेन के पायलट ने गाड़ी को रोक दी. महिला अभी तेलंगाना पुलिस की हिरासत में है.’

वहीं महिला के रेलवे ट्रैक पर कार चलाने की घटना पर अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद पता चल पाएगा कि महिला ने कार रेलवे ट्रैक पर कार क्यों और कैसे चलाई.

ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: ‘नमस्कार फ्रॉम स्पेस’, भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु ने स्पेस यान से कहा- बहुत प्राउड फील कर रहा हूं; Video

ज़रूर पढ़ें