MP: जमीन हड़पने के लिए साहिबा ने खुशी बनकर प्यार के जाल में फंसाया, झूठी शादी रचाकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी

हाल ही में किसान प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जहां उसने महाराज से कहा था, 'गुरु जी मेरी शादी नही हो रही किसी से शादी करवा दीजिए महाराज, बहुत अकेला हो गया हू.' इस भावुक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने किसान को निशाना बनाया.
Sahiba got married falsely posing as Khushi and then committed the murder along with her lover.

साहिबा ने खुशी बनकर झूठी शादी की, फिर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.

Input: आसिफ खान

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले एक किसान को साहिबा ने खुशी बनकर पहले तो प्रेम जाल में फंसाया फिर झूठी शादी रचा ली. इसके बाद प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी. आरोपी युवती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है और जबलपुर के इन्द्र कुमार तिवारी को अनिरुद्धाचार्य महाराज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद निशाना बनाया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर किसान को बनाया निशाना

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के गांव पड़वार निवासी इन्द्र कुमार तिवारी (45) एक सीधा-सादा किसान था. हाल ही में वह प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के कार्यक्रम में शामिल हुआ था. मंच पर पहुंचकर इन्द्र ने हाथ जोड़कर अनिरुद्धाचार्य महाराज से कहा था,
“गुरु जी मेरी शादी नही हो रही किसी से शादी करवा दीजिए महाराज, बहुत अकेला हो गया हू.’
इस भावुक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जहां कुछ लोगों ने उसकी भावनाओं को समझा, वहीं कुछ ने उसकी मासूमियत को ही निशाना बना डाला. गोरखपुर की रहने वाली साहिबा, उसके बॉयफ्रेंड कौशल कुमार गौड़ और साथी समसुद्दीन अंसारी ने मिलकर इंद्र कुमार को अपने जाल में फंसाने की प्लानिंग बनाई.

फर्जी आधार कार्ड के जरिए साहिबा बन गई खुशी

साहिबा ने पहले अपनी पहचान बदलकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया और खुशी तिवारी बन गई. फिर इंद्र कुमार को प्रेमजाल में फंसा कर झूठी शादी की रस्म रचाई और आखिर में नींद की गोलियां खिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे जमीन हड़पने की मंशा थी. हालांकि पुलिस तत्परता दिखाते हुए मामले का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

3 जून को गोरखपुर बुलाया

तीनों ने मिलकर इन्द्र से फोन कर संपर्क किया और शादी की बात करने लगे. तीनों ने 3 जून को इन्द्र को गोरखपुर बुलाया गया. इसके बाद 5 जून को कुशीनगर के कसया स्थित एक होटल में तीनों ने मिलकर इन्द्र से शादी का नाटक किया. मांग में सिंदूर, फोटो, रस्में सब कुछ कराया गया ताकि भरोसा बना रहे. कुछ दिन ‘पति-पत्नी’ की तरह साथ रहने के बाद उससे एक हलफनामा लिखवाया गया, जिसमें साहिबा और एक अन्य को उसकी संपत्ति का उत्तराधिकारी बताया गया. लेकिन रात में इन्द्र को खाने में नींद की गोलियां मिला दी.

इसके बाद आरोपियों ने चाकू से गोदकर इंद्र की हत्या कर दी. फिर तीनों हाटा कोतवाली क्षेत्र में इंद्र का शव झाड़ियों में फेंककर चले गए. आरोपी अपने साथ इन्द्र के जेवरात, नकदी, मोबाइल और कागजात भी ले गए.

पुलिस की तत्परता से पकड़े गए आरोपी

6 जून को जब शव बरामद हुआ तो पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई.सर्विलांस टीम, स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों साहिबा, उसके बॉयफ्रेंड कौशल कुमार गौड़ और साथी समसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Ranjit Singh: कपिल शर्मा शो में इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’, रंजीत सिंह की अनोखी ट्रैफिक कंट्रोल स्टाइल ने सभी को आकर्षित किया

ज़रूर पढ़ें