MP: फर्जी पासपोर्ट के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया नेपाली शख्स, नकली वोटर आईडी बनवाकर जबलपुर में रह रहा था
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jabalpur News: पड़ोसी देशों से आने वाले घुसपैठियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है, जहां नेपाल से आया एक व्यक्ति जबलपुर में फर्जी तरीके से न केवल अपना वोटर आईडी बनवा लेता है बल्कि उस वोटर आईडी के जरिए पासपोर्ट भी तैयार कर लेता है. इसका खुलासा तब होता है, जब शख्स दिल्ली एयरपोर्ट पर काठमांडू जाने से पहले पकड़ा जाता है.
पुलिस ने हिरासत में लिया
दरअसल दीपक थापा नाम का एक व्यक्ति दिल्ली से फ्लाइट लेकर काठमांडू जाने की तैयारी में था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल के दौरान उसके दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी सामने आई. जिसके बाद उसके दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दीपक थापा नेपाल का रहने वाला है लेकिन वह फर्जी तरीके से जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में रह रहा है. 2019 की वोटर लिस्ट में उसने अपना नाम भी जुड़वा लिया और इस आधार पर पासपोर्ट भी बनवा लिया था. दिल्ली एयरपोर्ट की सूचना के बाद जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सिविल लाइन थाने में दीपक थापा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Gwalior: पत्नी मायके चली गई तो युवक ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, यात्रियों में मचा हड़कंप
जांच में जुटी संबंधित एजेंसियां
पुलिस के मुताबिक दीपक थापा से मिले दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आखिरकार किन दस्तावेजों के आधार पर नेपाल के नागरिक ने भारत की नागरिकता हासिल कर ली और इसमें और कौन-कौन शामिल है? फिलहाल दीपक थापा पुलिस की हिरासत में है जिससे सघन पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है, इसके पहले जबलपुर में बांग्लादेश से आया एक व्यक्ति पकड़ा गया था, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ आठ लोग और भारत आए हुए हैं. बांग्लादेशी जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्र में पकड़ा गया था. जिसे पूछताछ के बाद बांग्लादेश वापस भेजा गया है.