MP News: पीएम स्वनिधि योजना के 19000 मामले अटके, मुख्य सचिव ने लगाई फटकार, बोले- बैंक मैनेजरों को जारी करें नोटिस

MP News: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लंबित मामले ग्वालियर में है जिनकी संख्या 1,503 है. इसके बाद राजधानी भोपाल का स्थान आता है, जहां 1,381 लंबित मामले हैं
Chief Secretary Anurag Jain reprimanded bank officials regarding the matter of central scheme

केंद्रीय योजना के मामले को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बैंक अधिकारियों को लगाई फटकार

MP News: मध्य प्रदेश में स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सभी बैंक के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. सरकारी बैंक के साथ-साथ निजी उपक्रम के भी बैंक के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. मध्य प्रदेश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मामले प्रधानमंत्री योजना से जुड़े हुए हैं. उनमें से स्वनिधि योजना के सबसे ज्यादा मामलों का निराकरण नहीं हो रहा है. बैंक अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में हम कार्रवाई कर रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि जिन बैंक प्रबंधकों की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई है. उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाए.

स्वनिधि योजना के 19 हजार मामले अटके

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने योजना को देख रहे अधिकारियों को फटकार लगाई. निर्देश दिए कि जो बैंक लोन देने में पीछे उन्हें नोटिस दिया जाए. मुख्य सचिव ने सभी लंबित प्रकरणों के मामले के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. मंत्रालय में हुई बैठक में बताए कि 19000 से मामले अटके हुए हैं. हालांकि प्रदेश में अब तक 15 लाख से अधिक आवेदन आए हुए हैं. जिन पर लोन देने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा मुख्य सचिव ने 2024-25 के बैंक के बिजनेस क्रेडिट प्लान और प्रदेश में नवीन बैंक शाखों की स्थिति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जैसे अन्य विषयों पर भी चर्चा की.

स्वामित्व योजना का लाभ देने के आदेश

स्वामित्व योजना का लाभ हितग्राहियों को देने के निर्देश दिये गए. मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं में इंश्योरंस क्लेम की जानकारी देने वित्तीय जागरूकता अभियान चलाने के लिए वित्त विभाग को निर्देशित किया. प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा स्कीम, के अलावा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.

ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव ने विभागों में रिक्त पदों की समीक्षा की, खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती, अधिकारियों को दिए निर्देश

इन जिलों में सबसे ज्यादा मामले लंबित

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लंबित मामले ग्वालियर में है जिनकी संख्या 1,503 है. इसके बाद राजधानी भोपाल का स्थान आता है, जहां 1,381 लंबित मामले हैं. जबलपुर में 1274, छिंदवाड़ा में 453, गुना में 394, सिंगरौली में 368, सतना में 331, नीमच और पिपरिया में 311-311 मामले लंबित हैं.

ज़रूर पढ़ें