Bhopal News: बिना फेंसिंग कोलार सिक्स लेन पर लगाए पौधे, चारा समझकर खा गए मवेशी, हुआ 10 करोड़ का नुकसान

Bhopal News: नगर निगम महापौर मालती राय ने मामले के बारे में कहा कि मामला संज्ञान में आया है और हम उसकी जानकारी ले रहे हैं कि कितने पौधे लगाए जा चुके थे. इस पर कितना खर्चा हुआ है. मामले में कार्रवाई की जाएगी
Bhopal: Cattle ate the plants planted on Kolar Six Lane

भोपाल: कोलार सिक्स लेन पर लगाए पौधों को खा गए मवेशी

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली है, जहां करोड़ों रुपए के पौधे मवेशियों का चारा बन गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं कोलार क्षेत्र के सिक्स लाइन प्रोजेक्ट के डिवाइडर में लगने वाले पौधों की, जो मवेशियों का चारा बन गए.

नगर निगम की बड़ी लापरवाही

भोपाल के उपनगरीय क्षेत्र कोलार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सिक्स लेन के सौंदर्यीकरण के तहत नगर निगम सिक्स-लेन के डिवाइडर पर करीब 20 हजार पौधे लगाने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 10 करोड़ रुपये है, जिसमें मेंटेनेंस भी शामिल है. हाल ही में हुई बारिश के बाद ठेकेदार ने पौधे लगाने तो शुरू कर दिए, लेकिन इन पौधों की सुरक्षा के लिए उनके आसपास न तो फेंसिंग की और ना ही ट्री गार्ड लगाए गए.

नतीजा मवेशियों ने पौधों को चारा समझकर खा लिया और अब सिर्फ वहां उनके ठूंठ ही दिखाई दे रहे हैं. नगर निगम के पास फिलहाल यह आंकड़ा तो नहीं कि कितने पौधे लगे थे, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल पौधों के करीब 50 फीसदी पौधे लगाए जा चुके थे. जो सब के सब मवेशी खा गए. कोलार सिक्स लेन के सेंट्रल वर्ज पर बोगनवेलिया, पीपल, चंपा, पाम ट्री जैसे पौधे लगाए गए थे, लेकिन उनमें से कई को मवेशी खा गए, जबकि कुछ ऐसे पौधे हैं जो मवेशी खाते नहीं, लेकिन उनके खुर से वो कुचले गए.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप का बिजनेस है सदाबहार, सिर्फ एक बार करना होता है मोटा निवेश; जानिए कितनी कमाई करता है पंप मालिक?

‘मामले में कार्रवाई की जाएगी’

नगर निगम महापौर मालती राय ने मामले के बारे में कहा कि मामला संज्ञान में आया है और हम उसकी जानकारी ले रहे हैं कि कितने पौधे लगाए जा चुके थे. इस पर कितना खर्चा हुआ है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.

जनता के टैक्स की बर्बादी

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह ना सिर्फ पैसों की बर्बादी है, बल्कि नगर निगम की भारी लापरवाही भी देखने को मिल रही है. जिसके चलते करोड़ों रुपए के पौधे बर्बाद हो चुके हैं, हालांकि रहवासियों का कहना है भोपाल नगर निगम उनके टैक्स को बर्बाद कर रहा है.

ज़रूर पढ़ें