Bhopal में बैन के बाद भी ई-रिक्शों पर स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा, कलेक्टर ने लगाई है रोक

भोपाल में करीब 14 हजार पंजीकृत ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं, इन ई-रिक्शा के कारण कई बार यातायात भी बाधित होता है
Despite the ban in Bhopal, school children are still being transported on e-rickshaws.

भोपाल में रोक के बाद भी ई-रिक्शे पर स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा है.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ई रिक्शा स्कूलों के छात्रों को लाने ले जाने के पर रोक लगा दी गई है, हालांकि कम पैसों में छात्रों को लाने ले जाने का माध्यम ई रिक्शा दिखाई दे रहा था, मगर एक्सीडेंट की घटना को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने यह है निर्देश दिए हैं.

भोपाल में करीब 14 हजार पंजीकृत ई- रिक्शे

भोपाल में करीब 14 हजार पंजीकृत ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं, इन ई-रिक्शा के कारण कई बार यातायात भी बाधित होता है, हालांकि भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल के छात्रों को लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा पर रोक लगा दी गई. वहीं डीसीपी का कहना है कि ई रिक्शा के कारण यातायात बाधित होता है, जिसके चलते एक ड्रॉप तैयार किया जा रहा है. ड्रॉप के आधार पर ई-रिक्शा को सीमित जगह पर ही चलाया जाएगा, साथ ही अनबैलेंस होकर ई-रिक्शा पलट जाता है, जिसके चलते स्कूलों के छात्रों के लिए लाने ले जाने पर भी रोक लगाई गई है.

कलेक्टर ने लगाई है रोक

हालांकि स्कूलों के छात्रों को लाने और ले जाने पर कलेक्टर द्वारा रोक लगाई गई है. इसके बावजूद भी भोपाल के स्कूलों के बाहर ई-रिक्शा चालक दिखाई दे रहे हैं. विस्तार न्यूज़ की टीम ने ई-रिक्शा चालक से बात की, जहां ई-रिक्शा चालक का कहना है कि स्कूल के छात्रों को लेकर निर्देश दिए गए हैं मगर हम छात्रों को ले जाएंगे और छोड़ेंगे नहीं तो हमारा बहुत नुकसान हो जाएगा. अधिकतर ई-रिक्शा किस्तों में उठे हैं. जिनकी किस्त 7 से 10 हजार रुपये जाती है, हालांकि ई-रिक्शा पलटने को लेकर कहा कि सड़क खराब है जिसके चलते कोई भी रिक्शा पलट जाता है, वहीं ई-रिक्शा में बैठे छात्रों का कहना है कि कम पैसों में घर पहुंच जाते हैं. हालांकि ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि अधिकतर ई-रिक्शा किस्तों पर उठे हैं. यदि ई-रिक्शा बंद हो जाएंगे या नए नियम निकल जाएंगे तो ई-रिक्शा चालक बर्बाद हो जाएंगाे.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म! आमिर खान कर रहे हैं प्लानिंग, मामले में हर अपडेट पर है अभिनेता की नजर

कई ई-रिक्शा चालक नाबालिग हैं

हालांकि जहां यातायात विभाग ई रिक्शा चालकों को लेकर ड्रॉप तैयार कर रहा है, विस्तार न्यूज़ की टीम जब ग्राउंड जीरो में गई तब देखा कि कई ऐसे ई-रिक्शा चालक है. जो नाबालिक हैं. जब से ई-रिक्शा चालू हुए हैं तब से शहरों में ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है. क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने ई-रिक्शा खरीद लिए हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि ई-रिक्शा को लेकर पेरेंट्स का कहना है कि ई-रिक्शा कई बार पलट जाता है जिससे जान जोखिम में रहती है, कलेक्टर ने सही निर्देश दिए हैं इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

जहां ई रिक्शा की संख्या बढ़ने से यातायात बाधित हो रहा है ,वहीं नई गाइडलाइन आने से ई रिक्शा चालक भी परेशान हैं ,अब देखना होगा कि जिला प्रशासन ई-रिक्शा को लेकर सख्ती कब दिखती है.

ज़रूर पढ़ें