सोने से पहले करें श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ…’, एमपी पुलिस ट्रेनिंग केंद्रों में जवानों को ADG का खास संदेश
भोपाल: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में श्रीरामचरितमानस एडीजी राजाबाबू सिंह ने श्रीरामचरितमानस पढ़ने का सुझाव दिया
MP Police: मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रहे जवानों की दिनचर्या में सांस्कृतिक और नैतिक पहलू जोड़ने की पहल की जा रही है. अब पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में जवानों को हर रोज बैरकों में सामूहिक रूप से श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करने का सुझाव दिया है.
ADG ने दिया सुझाव
मंगलवार यानी 22 जुलाई को सभी पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों के एसपी की बैठक में ADG (प्रशिक्षण) राजाबाबू सिंह ने सुझाव दिया कि ट्रेनिंग करने वाले पुलिस के जवान प्रतिदिन रात में सोने से पहले बैरकों में साथ बैठकर श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का सामूहिक पाठ करें, ताकि चौपाइयों के अर्थ को अपने असल जीवन में उतार सकें. श्रीरामचरितमानस को एडीजी ने बुद्धिमत्ता का खजाना बताया और कहा कि यह आदर्श और मूल्य आधारित जीवन का मार्गदर्शन करता है.
#WATCH | Bhopal | A trainee Jishan Sheikh says, "The training is going very well… Lord Ram made a lot of sacrifices, stayed away from his family and spent his life in forest; we learn that if he can spend 14 years in a forest, then why can't we spend 9 months away from our… https://t.co/ifiqz9Jwxh pic.twitter.com/O61oQwVD2O
— ANI (@ANI) July 24, 2025
‘श्रीरामचरितमानस से धैर्य और स्थिरता बढ़ेगी’
ADG ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कई रिक्रूट नौ महीने की ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहे हैं. सभी जवान घर के नजदीक वाला ट्रेनिंग सेंटर चाह रहे हैं. भगवान राम 14 वर्ष वनवास में रहे, उसी दौरान उन्होंने जंगल में जीवित रहने, अपरिचित वातावरण में ढलना और दुश्मन को परास्त करने की कला सीखी थी. ऐसे में जवान 9 महीने ट्रेनिंग सेंटर्स में क्यों नहीं रह सकते हैं. श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के सामूहिक पाठ से जवानों में धैर्य और स्थिरता बढ़ेगी. इसलिए हमने जवानों से प्रत्यक्ष रूप से बातकर सामूहिक पाठ के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव भोपाल के अचारपुरा में 5 इंडस्ट्रियल यूनिट्स की रखेंगे आधारशिला, 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार
‘त्याग, समर्पण और सेवा ही सीखेंगे’
भोपाल स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे आरक्षकों से विस्तार न्यूज़ ने बातचीत की. नव आरक्षकों ने बताया कि ADG साहब ने कोई गलत बात नहीं कही है. रामचरितमानस से हमें प्रेरणा ही मिलेगी. त्याग, समर्पण और सेवा ही सीखेंगे. वही मुस्लिम ट्रेनी आरक्षक जीशान शेख ने कहा, ‘हमें मोटिवेशन जहां से मिलेगा वहां से ग्रहण करेंगे. भगवान राम वन में रहे और हम क्या 9 माह ट्रेनिंग सेंटर में नहीं रह सकते’.