Bhopal Metro: ‘अक्टूबर में भोपाल मेट्रा का शुभारंभ करेंगे PM मोदी’, CM मोहन यादव ने कहा- सपना पूरा होने जा रहा है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल मेट्रो को लेकर चल रहे कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे.
Bhopal Metro News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में चल रहे मेट्रो के कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने संतोष जाताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अब जल्द ही भोपाल का मेट्रो सिटी बनने का सपना पूरा होने जा रहा है. हमारे लिए ये जरूरी है कि विकास के सारे काम चलते रहें.
AIIMS से RKMP मेट्रो स्टेशन तक किया ट्रायल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मेट्रो ट्रेन कार्य का परीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स और वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल यात्रा (टेस्ट रन) की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एमपी मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के अधिकारियों को जल्द से जल्द शेष काम पूरे करने के निर्देश दिए.
इंदौर मेट्रो का जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार भोपालवासियों को बहुत जल्द (अक्टूबर 2025 तक) मेट्रो ट्रेन की अनुपम सौगात दे देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में यात्री मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है. जनता से इसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. भोपाल मेट्रो ट्रेन का काम भी तेजी से जारी है. कुछ काम शेष रह गया है, जो डेढ़ से दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो का टेस्ट रन चल रहा है. रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा भोपाल मेट्रो निरीक्षण पूरा कर लिया गया है. शीघ्र ही कमिश्नर, मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) निरीक्षण के लिए आएंगे. कमिश्नर रेल सेफ्टी से अनुमति मिलते ही भोपाल मेट्रो ट्रेन का प्रायोरिटी कॉरीडोर आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने की मेट्रो ट्रेन की सवारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को भोपाल मेट्रो ट्रेन की सवारी कर इसकी ट्रायल यात्रा (टेस्ट रन) की. मुख्यमंत्री ने तीन डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन में सुभाष नगर स्टेशन से एम्स तक और वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक टेस्ट रन लेकर इसमें मौजूद सुविधाओं और खूबियों को जाना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए तेजी से अग्रसर है. उन्होंने मेट्रो ट्रेन के सफर को आनंददायक बताते हुए कहा कि हम जल्द से जल्द भोपाल के हर नागरिक को इस आनंदमयी यात्रा का उपहार देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर हुई चर्चा