MP News: 9 साल बाद विधायकों की बढ़ेगी सैलरी, विधायकों के वेतन में 63 फीसदी और पेंशन डबल करने की तैयारी
फाइल फोटो
MP News: मध्य प्रदेश में 9 साल बाद विधायकों की सैलरी और पेंशन बढ़ने वाली है. विधायकों के वेतन में लगभग 63 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं पेंशन में दो गुना का इजाफा किया जाएगा. एमपी विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने मंगलवार यानी 29 जुलाई को यह प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को दिया है.
सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव
इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. विधायकों को घर और वाहन के लिए ऋण राशि को पहले ही दोगुना किया जा चुका है. लंबे समय से विधायकों और पूर्व विधायकों की ओर से सैलरी और पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही थी. सभापति और विधायक नागेंद्र सिंह गुढ़ ने सदस्यों से चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया. जल्द ही इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री को दिया जाएगा.
स्वेच्छानुदान होगा 5 करोड़ रुपये
वेतनवृ्द्धि प्रस्ताव के तहत विधायकों की सैलरी में 63 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. वर्तमान समय की बात करें तो विधायकों की वेतन 1.10 लाख रुपये है, जो बढ़कर 1.75 लाख हो जाएगी. वहीं पूर्व विधायकों की वर्तमान में पेंशन 35 हजार जिसे बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने का प्रावधान है. इसके साथ ही विधायक निधि और स्वेच्छानुदान को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने का प्रस्ताव है.
ई-विधानसभा की तैयारी
इसके साथ ही मध्य प्रदेश की विधानसभा को ई-विधान करने का प्रस्ताव रखा गया है. वर्तमान समय में विधायकों को कामकाज में आसानी के लिए एक कर्मचारी मिलता है जो कभी अवकाश और छुट्टियों पर रहता है. इसके अलावा एक अतिरिक्त व्यक्ति को आउटसोर्स किया जाएगा.