Tikamgarh: कोचिंग में घुसकर टीचर को पीटा, लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला, शोर मचाने से मना करने पर भड़के बदमाश, Video
टीकमगढ़ में कोचिंग के अंदर घुसकर बदमाशों का हमला.
Tikamgarh: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कोचिंग में घुसकर टीचर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि 10 से ज्यादा युवक हाथों में लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर देते हैं और टीचर की पिटाई के बाद मौके से भाग जाते हैं.
कोचिंग के बाहर शोर मनाने से मना किया था
पूरा मामला टीकमगढ़ के शिव-शक्ति कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर का है. जहां 3-4 दिन पहले रमन यादव अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मना रहा था. टीचर दीपक गिरी(30) ने शोर मचाने पर के लिए मना किया. जिससे रमन यादव गुस्सा हो गया. इसके बाद सोमवार शाम 10 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने कोचिंग पर एक साथ धावा बोल दिया. एक-एक कर बदमाश अंदर दाखिल हुए और टीचर पर बुरी तरह हमला कर दिया. इसके बाद टीचर के शोर मचाने पर सभी लोग भाग गए.
Tikamgarh: कोचिंग में घुसकर टीचर को पीटा, लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला, शोर मचाने से मना करने पर भड़के बदमाश#Tikamgarh #CoachingCentre #Crime #VistaarNews pic.twitter.com/RY0Hg27bsK
— Vistaar News (@VistaarNews) August 6, 2025
पढ़ाई कर रहे बच्चे डर के बाहर भाग गए
जिस समय आरोपियों ने कोचिंग के अंदर घुसकर हमला किया, उस समय कई बच्चे अंदर पढ़ाई कर रहे थे. लाठी-डंडों के साथ अंदर घुसे आरोपियों को देखकर बच्चे डर गए और बाहर भाग गए. आरोपी टीचर के साथ गाली गलौच करने लगे. विरोध करने पर आरोपी रमन यादव ने दीपक के सिर पर लोहे की पाइप मार दी. इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं कोचिंग के स्टाफ ने बीच-बचाव करके किसी तरह टीचर को बचा लिया.
चारों आरोपियों पर केस दर्ज
वहीं पीड़ित टीचर दीपक ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के अनुसार, पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: Indore: राजा रघुवंशी के भाई की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ शिकायत, सचिन के परिवार वाले थाने पहुंचे